इस संबंध में कानपुर जिला अधिकारी को प्रकरण की पूरी जानकारी देते हुए शीघ्र कठोरतम कार्रवाई करने की मांग की है ताकि बच्चियों के साथ न्याय हो सके और आगे से कोई प्रबंधक, प्रधानाचार्य एवम प्रबंधक का रिश्तेदार विशाल श्रीवास्तव द्वारा ऐसा घृणित कार्य न हो सके।
पूर्व में इसी प्रबंधक की अवैध वसूली की शिकायतें, विद्यालय की जमीन बेचे जाने की शिकायत एवम शिक्षकों के उत्पीड़न की शिकायतें और छात्रों की फीस के दुरुपयोग की शिकायतें पुस्ट प्रमाण के साथ जिलाविद्यालय निरीक्षक कानपुर नगर, संयुक्त शिक्षा निदेशक कानपुर मंडल, शिक्षा निदेशक माध्यमिक लखनऊ एवम मुख्यमंत्री तक की जा चुकी है परंतु जिलाविद्यालय निरीक्षक का संरक्षण प्राप्त होने के कारण अब तक प्रबंधक विल्हौर इंटर कॉलेज बिल्हौर के विरुद्ध कोई भी कार्यवाही आज तक नही हुई। जिसके कारण आज बच्चियों के साथ अभद्रता का दुस्साहस प्रबंधक के रिश्तेदार वित्तविहीन विशाल श्रीवास्तव द्वारा किया गया।
जिलाधिकारी से इस संबंध में मिलने वालों में मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (पांडेय गुट) के प्रदेश संयोजक शैलेन्द्र द्विवेदी, जिलामहामंत्री राहुल मिश्रा व संगठन के आदि शिक्षक नेताओं उपस्थित रहे।
addComments
एक टिप्पणी भेजें