जनपद के सत्यम गिरी ने रजत पदक जीता

कानपुर के सत्यम गिरि ने यू.पी. रैंकिंग टेबिल टेनिस टूर्नामेण्ट में रजत पदक जीता

कानपुर, सोमवार 15नवम्बर 2021 कार्तिक मास शुक्ल पक्ष द्वादशी शरद ऋतु २०७८ आनन्द नाम संवत्सर। गाजियाबाद जनपद में चार दिवसीय 11 नवंबर से 14 नवंबर तक आयोजित दूसरी यू.पी रैंकिंग टेबिल टेनिस टूर्नामेंट में कानपुर के सत्यम गिरि गुप्ता ने अच्छा खेल प्रदर्शन कर यूथ (U-11) बालक वर्ग में रजत पदक लेकर कानपुर का नाम बढ़ाया है। 

सत्यम ने सेमीफाइनल में श्रीधर जोशी आगरा (35) 11-8, 11-7 और 11-3 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। लेकिन फाइनल में सत्यम यूथ वर्ग में गजियाबाद के सार्थ मिश्र से 4-0 से पराजित हो गए और उन्हें रजत पदक से संतोष करना पड़ा। 

सत्यम के पिता गिरिराज किशोर गुप्ता मार्बल व्यवसायी (जूही निवासी) ने बताया कि इस उपलब्धि पर अर्जुन एवार्डी एवं ओलम्पियन अभिन्न श्याम गुप्ता, जो सत्यम के मामा भी हैं, ने बधाई दी। नेशनल चाइल्ड एवार्डी एवं लिम्का बुक होल्डर जलपरी काव्या गुप्ता सत्यम की बड़ी बहन है, ने भी ह हर्ष व्यक्त किया है। इसके अतिरिक्त इंटरनेशनल वेटरन संजीव पाठक, इंटरनेशनल अंपायर संजय टंडन, सुनील सिंह, अविनाश यादव टेटे कोच, भूतपूर्व नेशनल तैराक मां रीनिका गुप्ता ने भी सत्यम को शुभकामनाएं दी।

टिप्पणियाँ
Popular posts
हर व्यक्ति को प्रत्येक दिन योग का अभ्यास करना चाहिए - दिनेश सिंह कुशवाहा
चित्र
अवैध कब्जा करने वालों को चिन्हित करते हुए उनके खिलाफ एंटी भू माफिया, गैंगस्टर आदि धाराओं में कठोरतम कार्यवाही के निर्देश
चित्र
विश्व पर्यावरण दिवस पर पेड़ों के संरक्षण और संवर्धन का संकल्प लिया
चित्र
छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविध्यालय का डायट कानपुर देहात और डायट कानपुर नगर के साथ हुआ MoU
चित्र
सभी मतदेय स्थलों में छाया, शौचालय, पेयजल व्यवस्था एवं बुजुर्ग, दिव्यांग मतदाओं हेतु रैम्प आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए - जिलाधिकारी
चित्र