वैक्सीनेशन हेतु प्रधानों तथा ग्राम रोजगार सेवकों को लगाया जाय

कानपुर, बुधवार 17नवम्बर 2021 (सूवि) कार्तिक मास शुक्ल पक्ष त्रयोदशी शरद ऋतु २०७८ आनन्द नाम संवत्सर। मुख्य विकास अधिकारी, कानपुर नगर डॉ0 महेंद्र कुमार के द्वारा वैक्सीनेशन के कार्यों की समीक्षा कलेक्ट्रेट सभागार में की गई।

उपस्थित चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि जिन स्थानों पर कम वैक्सीनेशन हुआ है उन स्थानों पर अनिवार्य रूप से वैक्सीनेशन का आयोजन किया जाए।

वैक्सीनेशन के लिए मोबिलाइजर के माध्यम से पब्लिक ऐड्रेसिंग की जाए ताकि अधिकांश लोगों को वैक्सीनेशन हेतु प्रेरित करके वैक्सीनेशन सेंटर तक लाया जा सके। इसके अतिरिक्त वैक्सीनेशन सेंटर पर जो महाविद्यालयों में आयोजित किए गए हैं वहां प्रचार प्रसार हेतु बैनर लगवाए जाएं जिससे लोगों को जानकारी मिल सके और जिन विद्यार्थियों को  वैक्सीनेशन कराया जा सके। खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया गया की मजदूरों में भी वैक्सीनेशन हेतु प्रधानों तथा ग्राम रोजगार सेवकों और सचिवों को लगाकर आम जनमानस को सेंटर पर लाया जाए। 

बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 नेपाल सिंह, अपर चिकित्सा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी समेत अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
जन्मोत्सव श्रीरामलला के गर्भगृह मंदिर में होगा
चित्र
खेल मंत्री एवं अपर मुख्य सचिव ने इकाना स्टेडियम में आईपीएल की तैयारियों का लिया जायजा
चित्र
जनपद उन्नाव में अजनैन-मोहान रोड पर लखनऊ-कानपुर रेल सेक्शन के रेल संपार संख्या-23 पर 2 लेन आर0ओ0बी0 के निर्माण हेतु 41 करोड़ 67 लाख 30 हजार रुपए स्वीकृत
चित्र
जनपद लखनऊ के प्रभारी मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने आज नगर निगम लखनऊ के विभिन्न वार्ड/क्षेत्रों का किया निरीक्षण
चित्र
परिवहन मंत्री ने कोहरे के दृष्टिगत सुरक्षित यात्रा हेतु निगम के अधिकारियों को दिये निर्देश
चित्र