जनसभा के लिए दिया रोली अक्षत के साथ आमंत्रण

  • जनसभा संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री कानपुर में 28 को
  • जनता के लिए इसी दिन मेट्रो का लोकार्पण करेंगे
  • जनता को हल्दी चावल देकर जनसभा के लिए आमंत्रित किया
कानपुर, रविवार 26दिसम्बर 2021 (न्याय धारा) पौष मास कृष्ण पक्ष सप्तमी शिशिर ऋतु २०७८ आनन्द नाम संवत्सर। आज भाजपा कानपुर दक्षिण मे निरालानगर मंडल के पदाधिकारी कार्यकर्ताओ द्वारा पदयात्रा करके  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की निरालानगर ग्राउंड मे होने वाली विशाल जनसभा मे आने के लिए निमंत्रण देने का कार्य किया गया।

आमंत्रण यात्रा का नेतृत्व करते भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ वीना आर्य पटेल ने जिले के मंडलों में जाकर जनता जनार्दन से जिला और मंडल के पदाधिकारियों के साथ संपर्क कर हल्दी चावल देकर प्रधानमंत्री की रैली में आने का निमंत्रण दिया मंडलों में निकाली गई आमंत्रण यात्रा की अध्यक्षता मंडल के अध्यक्षों द्वारा की गई। निराला नगर मंडल की आमंत्रण पदयात्रा प्रमोद शुक्ला के घर से प्रारंभ हुई जिसकी अध्यक्षता अखिलेश अवस्थी द्वारा की गई इस यात्रा में जिला अध्यक्ष डॉ आर्या, मनीष त्रिपाठी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

इसी क्रम में मोदी जी की 28 दिसंबर को रेलवे ग्राउंड निराला नगर में होने वाली जनसभा के लिए जनता को आमंत्रित करते हुए उनके आगमन पर हल्दी चावल दे कर निमंत्रित करती महिला मोर्चा टीम के साथ अनीता सिंह, निशा तिवारी, मंजू सिंह, देवतुल्य कार्यकर्ता आदि उपस्थित रहे।

ज्ञात हो कि इसी दिन प्रधानमंत्री द्वारा जनता के लिए मेट्रो का लोकार्पण किया जाएगा मेट्रो ट्रेन की सेवाएं आईआईटी स्टेशन से मोती झील स्टेशन तक उपलब्ध हो जाएंगी। इस सुविधा के चलते जनता में खासा उत्साह है जनता का कहना है कि सपना दिखाया अखिलेश ने और मेट्रो सिटी का सपना साकार किया मुख्यमंत्री योगी और प्रधानमंत्री मोदी ने।

टिप्पणियाँ
Popular posts
हर व्यक्ति को प्रत्येक दिन योग का अभ्यास करना चाहिए - दिनेश सिंह कुशवाहा
चित्र
अवैध कब्जा करने वालों को चिन्हित करते हुए उनके खिलाफ एंटी भू माफिया, गैंगस्टर आदि धाराओं में कठोरतम कार्यवाही के निर्देश
चित्र
छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविध्यालय का डायट कानपुर देहात और डायट कानपुर नगर के साथ हुआ MoU
चित्र
विश्व पर्यावरण दिवस पर पेड़ों के संरक्षण और संवर्धन का संकल्प लिया
चित्र
सभी मतदेय स्थलों में छाया, शौचालय, पेयजल व्यवस्था एवं बुजुर्ग, दिव्यांग मतदाओं हेतु रैम्प आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए - जिलाधिकारी
चित्र