- जनसभा संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री कानपुर में 28 को
- जनता के लिए इसी दिन मेट्रो का लोकार्पण करेंगे
- जनता को हल्दी चावल देकर जनसभा के लिए आमंत्रित किया
आमंत्रण यात्रा का नेतृत्व करते भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ वीना आर्य पटेल ने जिले के मंडलों में जाकर जनता जनार्दन से जिला और मंडल के पदाधिकारियों के साथ संपर्क कर हल्दी चावल देकर प्रधानमंत्री की रैली में आने का निमंत्रण दिया मंडलों में निकाली गई आमंत्रण यात्रा की अध्यक्षता मंडल के अध्यक्षों द्वारा की गई। निराला नगर मंडल की आमंत्रण पदयात्रा प्रमोद शुक्ला के घर से प्रारंभ हुई जिसकी अध्यक्षता अखिलेश अवस्थी द्वारा की गई इस यात्रा में जिला अध्यक्ष डॉ आर्या, मनीष त्रिपाठी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
इसी क्रम में मोदी जी की 28 दिसंबर को रेलवे ग्राउंड निराला नगर में होने वाली जनसभा के लिए जनता को आमंत्रित करते हुए उनके आगमन पर हल्दी चावल दे कर निमंत्रित करती महिला मोर्चा टीम के साथ अनीता सिंह, निशा तिवारी, मंजू सिंह, देवतुल्य कार्यकर्ता आदि उपस्थित रहे।ज्ञात हो कि इसी दिन प्रधानमंत्री द्वारा जनता के लिए मेट्रो का लोकार्पण किया जाएगा मेट्रो ट्रेन की सेवाएं आईआईटी स्टेशन से मोती झील स्टेशन तक उपलब्ध हो जाएंगी। इस सुविधा के चलते जनता में खासा उत्साह है जनता का कहना है कि सपना दिखाया अखिलेश ने और मेट्रो सिटी का सपना साकार किया मुख्यमंत्री योगी और प्रधानमंत्री मोदी ने।
addComments
एक टिप्पणी भेजें