प्रदेश सरकार द्वारा आपदा राहत की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम

लखनऊ, शुक्रवार 03दिसम्बर 2021 (सूवि) मार्गशीर्ष मास कृष्ण पक्ष चतुर्दशी हेमंत ऋतु २०७८ आनन्द नाम संवत्सर। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की पहल से आज आपदा जोखिम न्यूनीकरण की ओर उ0प्र0 सरकार ने एक महत्वपूर्ण कदम बढ़ाया है। नेशनल डिजास्टर रिजर्व स्कीम के अन्तर्गत उ0प्र0 सरकार और एनडीआरएफ के बीच एक आयोजन किया गया है। 

अपर मुख्य सचिव राजस्व मनोज कुमार सिंह की उपस्थिति में लाल बहादुर शास्त्री भवन स्थित राजस्व विभाग के सभाकक्ष में प्रदेश सरकार की तरफ से राहत आयुक्त रणवीर प्रसाद और एनडीआरएफ की तरफ से मनोज कुमार शर्मा, कमाण्डेंट 11वीं वाहिनी ने राष्ट्रीय आपदा रिजर्व हेतु एमओयू पर हस्ताक्षर किये।

मनोज कुमार सिंह ने बताया कि इस एमओयू के तहत आपदा के दौरान एनडीआरएफ द्वारा राष्ट्रीय आपदा राहत रिजर्व (एनडीआरआर) स्टोर से उ0प्र0 को तत्काल आवश्यक राहत सामग्री उपलब्ध करवाकर आपदा पीड़ितों की पीड़ा को कम किया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि इस एमओयू के बाद आपदा प्रभावित क्षेत्रों में बिना किसी विलम्ब के तत्काल आवश्यक बचाव कार्य हेतु आवश्यक संसाधन व राहत सामग्री उपलब्ध कराने में सहयोग प्राप्त होगा क्योंकि एनडीआरएफ के रिजर्व में पहले से ही आपदा राहत सामग्रियां स्टोर रहेंगी या उन्हें तत्काल उपलब्ध कराने हेतु विभिन्न एजेन्सीज के साथ पूर्व से ही एमओयू आदि रहेगा।

उन्होंने बताया कि 13वें वित्त आयोग की अनुशंसा के तहत एनडीआरआर (राष्ट्रीय आपदा राहत रिजर्व) की स्थापना भारत सरकार ने 250 करोड़ रूपए के रिवाल्विंग फण्ड के साथ की। इसमें आपदा के दौरान उपयोग की जाने वाली 28 वस्तुएं और 6 सेवाएं शामिल हैं।

टिप्पणियाँ
Popular posts
हर व्यक्ति को प्रत्येक दिन योग का अभ्यास करना चाहिए - दिनेश सिंह कुशवाहा
चित्र
सभी मतदेय स्थलों में छाया, शौचालय, पेयजल व्यवस्था एवं बुजुर्ग, दिव्यांग मतदाओं हेतु रैम्प आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए - जिलाधिकारी
चित्र
अवैध कब्जा करने वालों को चिन्हित करते हुए उनके खिलाफ एंटी भू माफिया, गैंगस्टर आदि धाराओं में कठोरतम कार्यवाही के निर्देश
चित्र
विश्व पर्यावरण दिवस पर पेड़ों के संरक्षण और संवर्धन का संकल्प लिया
चित्र
छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविध्यालय का डायट कानपुर देहात और डायट कानपुर नगर के साथ हुआ MoU
चित्र