कानपुर, सोमवार 17जनवरी 2022 (सूवि) पौष मास शुक्ल पक्ष पूर्णिमा शिशिर ऋतु २०७८ आनन्द नाम संवत्सर। जिलाधिकारी विशाख जी0 द्वारा आज जनपद कानपुर नगर के 150 ग्राम प्रधानों के साथ वर्चुवल बैठक की गयी।
कल 18 जनवरी से जनपद कानपुर की 150 ग्राम पंचायतों में मेगा वैक्सिनेशन कैम्प का आयोजन किया जायेगा। इस मेगा वैक्सिनेशन कैम्प में छुटे हुए लोगो का वैक्सिनेशन किया जायेगा।
जिसमें प्रथम डोज से छूटे हुए लोग, दूसरी ड्यू डोज, 60 प्लस बूस्टर डोज तथा 15 से 18 वर्ष की आयु के युवाओं का वैक्सिनेशन हेतु गांवों में ही कैंपो का आयोजन किया जायेगा। अभी तक सीएचसी, पीएचसी में कैंपो का आयोजन किया जा रहा था। पहली बार गांवों में वैक्सिनेशन कैंपो का आयोजन किया जा रहा है।
जिलाधिकारी द्वारा 150 ग्राम प्रधानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि कोविड हेतु महत्वपूर्ण बचाओ उपाय वैक्सिनेशन ही हैं, आप अपने गांव को 100 प्रतिशत वैक्सिनेटेड गांव बनाने की प्रतियोगिता से जुड़े और अपने गांव को 100 प्रतिशत वैक्सिनेटेड गांव बनने में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएं। आज ही सम्पूर्ण गांव में कल आयोजित होने वाले मेगा वैक्सीनेशन कैंपो के विषय में एक एक ग्रामीणों को बताए कि पहले वैक्सीनेशन कराएं फिर काम पर जाएं।
addComments
एक टिप्पणी भेजें