दो पालियों में कार्मिकों का होगा प्रशिक्षण- जिलाधिकारी

कानपुर, शुक्रवार 28जनवरी 2022 (सूवि) मार्गशीर्ष मास कृष्ण पक्ष एकादशी शिशिर ऋतु २०७८ आनन्द नाम संवत्सर। आज जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती नेहा शर्मा ने पॉलिटेक्निक मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण स्थल की तैयारियों का निरीक्षण कर निर्देश जारी किए

  1. दो पालियों में कार्मिकों का होगा प्रशिक्षण
  2. सभी जगहों पर प्रॉपर साइन बोर्ड लगाया जाए
  3. सम्पूर्ण प्रशिक्षण के लिए जनरेटर बैकअप व्यवस्था की जाए। 
  4. कोविड प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित करते हुए थर्मल स्कैनिंग के बाद ही कार्मिकों का प्रवेश हो
  5. समस्त प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले कार्मिकों के लिए वैक्सीनेशन एवं बूस्टर डोज के वैक्सीनेशन सेंटर पॉलिटेक्निक में लगेंगे

जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा की समस्त तैयारियां आज ही पूर्ण कर ली जाए एवं प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले सभी कर्मियों को कोई असुविधा ना हो, इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए। निरीक्षण के समय उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि प्रवेश द्वार पर ही समस्त कर्मियों की थर्मल स्कैनिंग किया जाए तथा प्रशिक्षण कक्ष में सैनिटाइजर की व्यवस्था की जाए। संपूर्ण प्रशिक्षण कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार हो, इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए। 

उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि वैक्सीनेशन से छूटे हुए कार्मिकों को वैक्सीनेशन कराने के लिए यहां पर वैक्सीनेशन सेंटर बनाए जा रहे हैं, जो कार्मिकों अभी वैक्सीनेशन डोज,बूस्टर डोज से छुटे हुए है, वे कार्मिक अपना वैक्सीनेशन यहां अवश्य करा लें। जिलाधिकारी ने सभी कक्षों का निरीक्षण करते हुए कार्मिकों की पार्किंग व्यवस्था, पेयजल आदि की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

निरीक्षण के काल खंड में मुख्य विकास अधिकारी डॉ महेंद्र कुमार, अपर जिलाधिकारी दया नंद प्रसाद, प्राचार्य पॉलिटेक्निक समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
हर व्यक्ति को प्रत्येक दिन योग का अभ्यास करना चाहिए - दिनेश सिंह कुशवाहा
चित्र
अवैध कब्जा करने वालों को चिन्हित करते हुए उनके खिलाफ एंटी भू माफिया, गैंगस्टर आदि धाराओं में कठोरतम कार्यवाही के निर्देश
चित्र
छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविध्यालय का डायट कानपुर देहात और डायट कानपुर नगर के साथ हुआ MoU
चित्र
विश्व पर्यावरण दिवस पर पेड़ों के संरक्षण और संवर्धन का संकल्प लिया
चित्र
सभी मतदेय स्थलों में छाया, शौचालय, पेयजल व्यवस्था एवं बुजुर्ग, दिव्यांग मतदाओं हेतु रैम्प आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए - जिलाधिकारी
चित्र