चुनाव की तैयारियों को लेकर प्रशासन ने की बैठक

कानपुर, गुरुवार 06जनवरी 2022 (सूवि) पौष मास शुक्ल पक्ष चतुर्थी शिशिर ऋतु २०७८ आनन्द नाम संवत्सर। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी विशाख जी0 ने विधानसभा निर्वाचन 2022 की तैयारियों के संबंध में सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं जोनल मजिस्ट्रेट के साथ शताब्दी भवन, एचबीटीयू में बैठक की गयी। 

जिलाधिकारी ने निर्वाचन में लगे समस्त सेक्टर मजिस्ट्रेट/जोनल मजिस्ट्रेट को निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त अधिकारी जिनका अभी तक वैक्सिनेशन की द्वितीय डोज नहीं लगी है, वे अपनी डोज लगवा लें। इसके लिए समस्‍त आर0ओ0 उनकी सूची बनाते हुए यह सुनिश्चित करें कि निर्वाचन में लगे समस्‍त अधिकारियों को वैक्‍सीन की दोनों डोज लगी हों। 

जिलाधिकारी ने उपस्‍थि‍त अधिकारियों से कहा कि आप सभी को कल अपने-अपने नामित बूथों में निरीक्षण करना है। सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट अपने अपने बूथों का निर्धारित 16 बिंदुओं पर निरीक्षण कर उनकी प्राप्‍त कमियों को अपने अपने आर0ओ0 को बताना सुनिश्चित करें ताकि समय रहते उसका निस्तारण किया जा सके। मुख्य रूप से बूथों पर शौचालय, पेयजल व्यवस्था, रैम्प, बिजली आदि अन्य आवश्यकताओं की उपलब्‍धता पर अपनी निरीक्षण रिपोर्ट देनी है। जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि बूथों के आस पास बिल्डिंग मैटेरियल न पड़े हो, समस्त अधिकारी एक बूथ से दूसरे बूथ तक जाने में लगने वाले समय तथा अपने अपने बूथों का रूट मैप बना लें। 

बैठक में ज्वांइट मजिस्ट्रेट अनुराज जैन, अपर जिलाधिकारी, वित्त एवं राजस्व एवं अन्‍य अधि‍कारी उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ