मोदी बोले सपा आई तो पूरे प्रदेश के हर जिले मे माफियागंज बनेगा

  • मोदी-योगी की रैली से वर्चुली जुडे शहर के भाजपाई

कानपुर, सोमवार 14फरवरी 2022 (सूवि) मार्गशीर्ष मास शुक्ल पक्ष त्रयोदशी शिशिर ऋतु २०७८ आनन्द नाम संवत्सर। कानपुर देहात के अकबरपुर में सोमवार को हुई चुनावी जनसभा में भाजपा उत्तर व दक्षिण के हजारो भाजपाई वर्चुली माध्यम से सीधे जुडे।

भाजपा दक्षिण मे प्रत्येक मंडल मे ऐलईडी की बडी -बडी स्क्रीन लगाकर भाजपाइयों ने किसी एक स्थान पर एकत्र होकर मोदी-योगी को सुना। मोदी योगी के भाषण के समय जब जब सपा व विपक्षी दलो पर तीखे शब्दबाण छोडे गए ।भाजपाइयों ने जोश के साथ नारे लगाते हुए खूब तालियां बजाई।

भाजपा जूही मंडल द्वारा सीटीआई चौराहा गोबिन्द नगर के पास मैदान में बडी ऐलईडी स्क्रीन लगाकर मोदी-योगी के संबोधन को सुना गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत कानपुर से करते हुए कहा कि वह मैट्रो का लोकार्पण करने जब यहां आए थे तो जैसा आशीर्वाद मुझे यहां पर मिला वैसा ही उत्साह एवं आशीर्वाद यहां पर भी देखने को मिल रहा है। उन्होंने उपस्थित लोगों को अपने से सीधे जोडते हुए कहा कि कानपुर देहात ने अपने सपूत(राष्ट्रपति) को सर्वोच्च पद पर भेजा है। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण मे सबसे ज्यादा सपा पर जोरदार हमले किए।

श्री मोदी ने कहा कि यह लोग जब भी चुनाव में आते है तो नया साथी लेकर आते है। आज जिनके साथ गठबंधन है वह अगले चुनाव मे किसी और के साथ होगा। उन्होंने विपक्ष खासकर सपा की विश्वनीयता पर प्रश्नचिन्ह लगाते हुए कहा कि जो अपने साथी का नही वह आपका कैसे हो सकता है।मोदी सपा पर प्रहार करने का कोई अवसर नही छोडना चाहते थे। उन्होंने कहा कि योगी सरकार ने अपराधियों व माफियाओं पर जो सख्ती की है इससे वे अन्तिम सांसे गिन रहे है अगर सपा जैसा उनको डाक्टर मिल गया तो उनकी सांसे फिर से दौडने लगेगी। प्रदेश के हर जिले मे माफियागंज बन जाएगा।

इसके पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रैली को संबोधित करते हुए सपा पर जमकर प्रहार किए।

वर्चुली माध्यम से भाजपा दक्षिण जिलाध्यक्ष डा. बीना आर्या पटेल, विधायक महेश त्रिवेदी, जिला महामंत्री सुनील नारंग, प्रकाश वीर आर्य, मंडल अध्यक्ष अमित मल्होत्रा, राजेश श्रीवास्तव, सरदार हरप्रीत सिंह स्वीटी, दिव्यांशु बाजपेई, सर्वैश सोनकर, रणविजय सिंह, राजेश सेठी, दीपू पासवान, जसपाल भगत, सरदार जसविंदर सिंह, चरणजीत सिंह ओबेराय,राहुल तिवारी, मनजीत सिंह ढिल्लों, संगप्रीत सिंह, रघुवीर सिंह आदि जुडे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने किये बाबा विश्वनाथ के दर्शन सभी के कल्याण के लिए की पूजा-अर्चना
चित्र
मुकुल सिंघल बने उत्तर प्रदेश राज्य सहकारी समिति निर्वाचन आयोग के नए चेयरमैन
चित्र
विश्व पर्यावरण दिवस पर पेड़ों के संरक्षण और संवर्धन का संकल्प लिया
चित्र
भ्रष्ट पुलिस कर्मियों पर और प्रभावी कार्यवाही करें, भष्टाचार में लिप्त पाये जाने पर उन्हें बर्खास्त किया जाये - मुख्यमंत्री
चित्र
सभी मतदेय स्थलों में छाया, शौचालय, पेयजल व्यवस्था एवं बुजुर्ग, दिव्यांग मतदाओं हेतु रैम्प आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए - जिलाधिकारी
चित्र