मोदी बोले सपा आई तो पूरे प्रदेश के हर जिले मे माफियागंज बनेगा

  • मोदी-योगी की रैली से वर्चुली जुडे शहर के भाजपाई

कानपुर, सोमवार 14फरवरी 2022 (सूवि) मार्गशीर्ष मास शुक्ल पक्ष त्रयोदशी शिशिर ऋतु २०७८ आनन्द नाम संवत्सर। कानपुर देहात के अकबरपुर में सोमवार को हुई चुनावी जनसभा में भाजपा उत्तर व दक्षिण के हजारो भाजपाई वर्चुली माध्यम से सीधे जुडे।

भाजपा दक्षिण मे प्रत्येक मंडल मे ऐलईडी की बडी -बडी स्क्रीन लगाकर भाजपाइयों ने किसी एक स्थान पर एकत्र होकर मोदी-योगी को सुना। मोदी योगी के भाषण के समय जब जब सपा व विपक्षी दलो पर तीखे शब्दबाण छोडे गए ।भाजपाइयों ने जोश के साथ नारे लगाते हुए खूब तालियां बजाई।

भाजपा जूही मंडल द्वारा सीटीआई चौराहा गोबिन्द नगर के पास मैदान में बडी ऐलईडी स्क्रीन लगाकर मोदी-योगी के संबोधन को सुना गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत कानपुर से करते हुए कहा कि वह मैट्रो का लोकार्पण करने जब यहां आए थे तो जैसा आशीर्वाद मुझे यहां पर मिला वैसा ही उत्साह एवं आशीर्वाद यहां पर भी देखने को मिल रहा है। उन्होंने उपस्थित लोगों को अपने से सीधे जोडते हुए कहा कि कानपुर देहात ने अपने सपूत(राष्ट्रपति) को सर्वोच्च पद पर भेजा है। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण मे सबसे ज्यादा सपा पर जोरदार हमले किए।

श्री मोदी ने कहा कि यह लोग जब भी चुनाव में आते है तो नया साथी लेकर आते है। आज जिनके साथ गठबंधन है वह अगले चुनाव मे किसी और के साथ होगा। उन्होंने विपक्ष खासकर सपा की विश्वनीयता पर प्रश्नचिन्ह लगाते हुए कहा कि जो अपने साथी का नही वह आपका कैसे हो सकता है।मोदी सपा पर प्रहार करने का कोई अवसर नही छोडना चाहते थे। उन्होंने कहा कि योगी सरकार ने अपराधियों व माफियाओं पर जो सख्ती की है इससे वे अन्तिम सांसे गिन रहे है अगर सपा जैसा उनको डाक्टर मिल गया तो उनकी सांसे फिर से दौडने लगेगी। प्रदेश के हर जिले मे माफियागंज बन जाएगा।

इसके पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रैली को संबोधित करते हुए सपा पर जमकर प्रहार किए।

वर्चुली माध्यम से भाजपा दक्षिण जिलाध्यक्ष डा. बीना आर्या पटेल, विधायक महेश त्रिवेदी, जिला महामंत्री सुनील नारंग, प्रकाश वीर आर्य, मंडल अध्यक्ष अमित मल्होत्रा, राजेश श्रीवास्तव, सरदार हरप्रीत सिंह स्वीटी, दिव्यांशु बाजपेई, सर्वैश सोनकर, रणविजय सिंह, राजेश सेठी, दीपू पासवान, जसपाल भगत, सरदार जसविंदर सिंह, चरणजीत सिंह ओबेराय,राहुल तिवारी, मनजीत सिंह ढिल्लों, संगप्रीत सिंह, रघुवीर सिंह आदि जुडे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
हर व्यक्ति को प्रत्येक दिन योग का अभ्यास करना चाहिए - दिनेश सिंह कुशवाहा
चित्र
अवैध कब्जा करने वालों को चिन्हित करते हुए उनके खिलाफ एंटी भू माफिया, गैंगस्टर आदि धाराओं में कठोरतम कार्यवाही के निर्देश
चित्र
छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविध्यालय का डायट कानपुर देहात और डायट कानपुर नगर के साथ हुआ MoU
चित्र
विश्व पर्यावरण दिवस पर पेड़ों के संरक्षण और संवर्धन का संकल्प लिया
चित्र
सभी मतदेय स्थलों में छाया, शौचालय, पेयजल व्यवस्था एवं बुजुर्ग, दिव्यांग मतदाओं हेतु रैम्प आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए - जिलाधिकारी
चित्र