प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी परीक्षा पे चर्चा-2022 कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों के साथ बातचीत करेंगे

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों के साथ एक अनूठा संवाद कार्यक्रम,

परीक्षा पे चर्चा (पीपीसी) - 2022 का 
5वां संस्करण नई दिल्ली में इस वर्ष 1अप्रैल, 2022 को दिन में 11 बजे आयोजित

कार्यक्रम में भाग लेने के लिए एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों के शिक्षकों के साथ साथ हजारों विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया

नयी दिल्ली, मंगलवार 29मार्च 2022 (सूवि) चैत्र मास कृष्ण पक्ष द्वादशी बसंत ऋतु २०७८ आनन्द नाम संवत्सर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों के साथ एक अनूठा संवाद कार्यक्रम, परीक्षा पे चर्चा (पीपीसी) - 2022 का 5वां संस्करण नई दिल्ली में इस वर्ष 1 अप्रैल, 2022 को दिन में 11 बजे आयोजित किया जाएगा।

विद्यार्थियों का चयन करने के लिए कक्षा 9वीं से 12वीं तक के बच्चों, शिक्षकों और अभिभावकों के लिए ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 

प्रतियोगिता का आयोजन 28 दिसंबर 2021 से 3 फरवरी, 2022 तक माई जीओवी प्लेटफॉर्म के माध्यम से किया गया था। जनजातीय कार्य मंत्रालय ने अपने एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों (ईएमआरएस) के विद्यार्थियों की उत्साहवर्धक भागीदारी को प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में भाग लेने के लिए ईएमआरएस के शिक्षकों के साथ साथ हजारों विद्यार्थियों ने भी पंजीकरण कराया है।

यह केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग की एक पहल है जिसमें प्रधानमंत्री विद्यार्थियों से संवाद करेंगे और उनकी परीक्षा से संबंधित उनके प्रश्नों का उत्तर देंगे। बहुप्रतीक्षित कार्यक्रम का टेलेविजन चैनलों और डिजिटल मीडिया पर दिन में 11 बजे से सीधा प्रसारण किया जाएगा।

टिप्पणियाँ
Popular posts
जन्मोत्सव श्रीरामलला के गर्भगृह मंदिर में होगा
चित्र
खेल मंत्री एवं अपर मुख्य सचिव ने इकाना स्टेडियम में आईपीएल की तैयारियों का लिया जायजा
चित्र
जनपद उन्नाव में अजनैन-मोहान रोड पर लखनऊ-कानपुर रेल सेक्शन के रेल संपार संख्या-23 पर 2 लेन आर0ओ0बी0 के निर्माण हेतु 41 करोड़ 67 लाख 30 हजार रुपए स्वीकृत
चित्र
जनपद लखनऊ के प्रभारी मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने आज नगर निगम लखनऊ के विभिन्न वार्ड/क्षेत्रों का किया निरीक्षण
चित्र
परिवहन मंत्री ने कोहरे के दृष्टिगत सुरक्षित यात्रा हेतु निगम के अधिकारियों को दिये निर्देश
चित्र