8मई रेडक्रॉस दिवस को बेहतर तरीके से आयोजित कराया जाए

कानपुर, मंगलवार 16मार्च 2022 (सूवि) फाल्गुन मास शुक्ल पक्ष त्रयोदशी बसंत ऋतु २०७८ आनन्द नाम संवत्सर। जिलाधिकारी श्रीमती नेहा शर्मा ने कलेक्ट्रेट सभागार में रेडक्रॉस सोसाइटी के कार्यो की समीक्षा की।

समीक्षा में उन्होंने रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा किए जा रहे कार्यो की प्रशंसा करते हुए कहा कि रेडक्रॉस सोसाइटी बेहतर तरीके से कार्य कर रही है जिसके लिए सभी रेडक्रॉस सोसायटी के सदस्य बधाई के पात्र है।

बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि रेडक्रॉस सोसाइटी के मेंबरों की और संख्या बढ़ाई जाए जिसके लिए सोसाइटी के सदस्य ज्यादा से ज्यादा लोगो को रेडक्रॉस सोसाइटी से जोड़ने का कार्य अभियान चलाकर करे। 8 मई रेडक्रॉस दिवस को बेहतर तरीके से आयोजित कराया जाए जिसके लिए एक कार्य योजना तैयार करते हुए 8 मई रेडक्रॉस दिवस के दिन समाजसेवा करने वाले लोगो को सम्मानित करने के भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाए। बैठक में उन्होंने कलेक्ट्रेट में कार्य कर रही महिलाओं को रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा तैयार की गई हाइजीन किट का वितरण किया।

बैठक में अवैतनिक सचिव आरके सफड़, डॉ0 पालीवाल, डॉ0 पूजा अवस्थी, लखन शुक्ला, रामप्रकाश मिश्र उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
हर व्यक्ति को प्रत्येक दिन योग का अभ्यास करना चाहिए - दिनेश सिंह कुशवाहा
चित्र
अवैध कब्जा करने वालों को चिन्हित करते हुए उनके खिलाफ एंटी भू माफिया, गैंगस्टर आदि धाराओं में कठोरतम कार्यवाही के निर्देश
चित्र
छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविध्यालय का डायट कानपुर देहात और डायट कानपुर नगर के साथ हुआ MoU
चित्र
विश्व पर्यावरण दिवस पर पेड़ों के संरक्षण और संवर्धन का संकल्प लिया
चित्र
सभी मतदेय स्थलों में छाया, शौचालय, पेयजल व्यवस्था एवं बुजुर्ग, दिव्यांग मतदाओं हेतु रैम्प आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए - जिलाधिकारी
चित्र