गरीब बच्चों को पढ़ाने तथा स्वावलम्बी बनाने का कार्य "उन्मूलन" पिछले कई वर्षों से कर रही

कानपुर, शुक्रवार 25मार्च 2022 (सूवि) चैत्र मास कृष्ण पक्ष अष्टमी बसंत ऋतु २०७८ आनन्द नाम संवत्सर। जनपद की स्वयंसेवी संस्था "उन्मूलन" गरीब बच्चों को पढ़ाने तथा स्वावलम्बी बनाने का कार्य पिछले कई वर्षों से कर रही समाज के प्रत्येक वर्ग के गरीब बच्चों को पढ़ाने तथा स्वावलम्बी बनाने का कार्य पिछले कई वर्षों से कर रही है। आज संस्था ने अपना सांतवाँ स्थापना दिवस श्याम बाबू गुप्ता की अध्यक्षता में श्री ओमर विद्यापीठ मनबोधन प्रसाद पब्लिक स्कूल श्याम नगर में मनाया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जितेन्द्र शुक्ला जी व विशिष्ट अतिथि विनोद शंकर दीक्षित ने संस्था के कार्यों की सराहना करते हुए प्रोत्साहित किया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने "उन्मूलन" संस्था के लिए कहा कि इस तरह के कार्य समाज की जड़ों को मजबूत करते हैं और इसके दूरगामी परिणाम होते है। श्यामबाबू जी ने कहा कि गरीब बस्तियों में इस तरह के कार्य समरसता लाते हैं और निचले पायदान के व्यक्तियों को ऊपर तक ले जाते हैं। विनोद जी ने कहा मेरी सहभागिता जहाँ भी हो संस्था वहाँ मेरा उपयोग करे। 

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डॉ० मनोज अवस्थी, एडवोकेट आशुतोष अवस्थी, आशीष कुमार, महेन्द्र कुमार, अमन राज, विक्की ठाकुर, सुमित जी, नरेन्द्र सिंह आदि रहे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
हर व्यक्ति को प्रत्येक दिन योग का अभ्यास करना चाहिए - दिनेश सिंह कुशवाहा
चित्र
अवैध कब्जा करने वालों को चिन्हित करते हुए उनके खिलाफ एंटी भू माफिया, गैंगस्टर आदि धाराओं में कठोरतम कार्यवाही के निर्देश
चित्र
विश्व पर्यावरण दिवस पर पेड़ों के संरक्षण और संवर्धन का संकल्प लिया
चित्र
छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविध्यालय का डायट कानपुर देहात और डायट कानपुर नगर के साथ हुआ MoU
चित्र
सभी मतदेय स्थलों में छाया, शौचालय, पेयजल व्यवस्था एवं बुजुर्ग, दिव्यांग मतदाओं हेतु रैम्प आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए - जिलाधिकारी
चित्र