- डॉ. अंजना मुकुंद कुलकर्णी/ सिंह को मिली पी.एच.डी. की उपाधि
- भारत में संक्रमित घावों के प्रबंधन पर पहला शोध
लखनऊ, शनिवार 26मार्च 2022 (सूवि) चैत्र मास कृष्ण पक्ष नवमी बसंत ऋतु २०७८ आनन्द नाम संवत्सर। उत्तर प्रदेश लखनऊ के राजकीय आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज की छात्रा रही डा. अंजना मुंकुंद कुलकर्णी / सिंह को इसी माह डा. डी वाय. पाटिल विश्वविद्यालय, नेरुल, नवी मुंबई में आयोजित दीक्षांत समारोह में पीएचडी की उपाधि प्रदान की गयी।
डॉ. अंजना मुकुंद कुलकर्णी के सैनिक पिता भुल्लन सिंह जिन्हे वार डिफेंस तथा रक्षा मेडल से सम्मानित किया जा चुका है, माता शिक्षिका शांती सिंह है।
आयुर्वेदिक कॉलेज, सर्जरी विभाग (सर्जरी) से डा.अंजना कुलकर्णी ने डा.अमर द्विवेदी के मार्गदर्शन में "पंचवकल ऑइंटमेंट feramycitine sulaate द्वारा संक्रमित घावों के प्रबंधन पर अपना शोध प्रबंध पूरा किया जो कि भारत में सर्जरी आयुर्वेद में पहली बार हुआ है। डा.अंजना कुलकर्णी को इस शोध के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया गया। उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में प्रो. बर्नी ग्लोवर वाइस चांसलर/अध्यक्ष आस्ट्रेलिया तथा आयुर्वेद क्षेत्र से जुड़ी नाम चीन हस्तियाँ उपस्थित रही।
addComments
एक टिप्पणी भेजें