जनपद में प्रतिदिन 10 निराश्रित गोवंश को संरक्षित किया जाएगा - जिलाधिकारी

  1. जनपद कानपुर नगर में निर्माणाधीन विकास कार्यो को युद्ध स्तर पर पूर्ण कराए जाएं, निर्माणाधीन कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए।
  2. पीडब्ल्यूडी जनपद की खस्ताहाल सड़कों की मरम्मत एवं नई सड़कों के निर्माण / चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण के कार्यो की कार्य योजना बनाते हुए सभी सड़कों का निर्माण सुनिश्चित कराएं।
  3. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना लाभार्थियों को योजना का लाभ समय पर सुनिश्चित कराया जाए इसके लिए कृषि विभाग दुर्घटना होने पर तेजी से नष्ट हुई फसल का आकलन करे ताकि पीड़ित किसान फसलों को तत्काल मुआवजा मिल सके।
  4. शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार फॉकिंग सुनिश्चित की जाए।
  5. कायाकल्प योजना के अंतर्गत निर्माणाधीन आंगनवाड़ी केंद्र स्कूल के जीर्णोद्धार के कार्य को तेजी से पूर्ण कराया जाए।
  6. पानी की गुणवत्ता जांचने हेतु जल निगम द्वारा ब्लॉक में दी गई क्वालिटी किट से सभी 590 ग्राम पंचायतों की गुणवत्ता जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए
  7. सभी ग्राम पंचायत अधिकारी, लेखपाल द्वारा अपनी भ्रमण पंजिका में विवरण अवश्य भरा जाए तथा उनके द्वारा गांव में किन लोगों से संपर्क किया गया है किस मामले को निस्तारित किया गया है जिसका साफ-साफ पूरा विवरण अंकित किया जाए।
  8. स्वास्थ्य विभाग द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत समस्त ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य इकाइयों में स्वास्थ्य मेले का आयोजन 18 अप्रैल से 23 अप्रैल तक आयोजन किया जाएगा।
  9. शासन की लाभकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर तथा लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण मुख्य रूप से किया जाएगा। 

कानपुर, मंगलवार 12अप्रैल 2022 (सूवि) चैत्र मास शुक्ल पक्ष एकादशी बसंत ऋतु २०७९ राक्षस नाम संवत्सर। जिलाधिकारी श्रीमती नेहा शर्मा ने आज विकास भवन सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारी को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि जनपद की सड़कें टूटी हुई है सभी सड़कों की मरम्मत एवं नई सड़कों के लिए कार्य योजना बनाते हुए 1 सप्ताह के अंदर प्रस्तुत किया जाए। 

उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि किसानों की फसल की क्षति होती है तो तत्काल उसका आकलन किया जाए ताकि किसान को समय रहते मुआवजा उपलब्ध कराया जा सके।

बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने अवगत कराया कि 18 अप्रैल से 23 अप्रैल 2022 के मध्य आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत सभी ब्लॉक में स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया जाएगा जिसमें मुख्य रूप से स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग से संबंधित विभिन्न योजनाएं जैसे मातृ शिशु कल्याण, टीकाकरण, परिवार नियोजन संचारी एवं गैर संचारी रोगों से संबंधित सेवाएं प्रदान करना एवं विभिन्न योजनाओं का प्रचार प्रसार किया जाएगा। जिसमें प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों का आयुष्मान भारत कार्ड बनाया जाएगा, मेले में उपस्थित लोगों के लिए डिस्टल स्वास्थ्य आईडी कार्ड बनाया जाएगा। 

मेले में फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट द्वारा स्टॉल लगाकर लोगों को फूड सेफ्टी के विषय में विस्तार से जानकारी दी जाएगी। मेले में खाद पदार्थों की शुद्धता की जांच के लिए मोबाइल वैन के माध्यम से लोगों को फूड टेस्टिंग संबंधी जागरूक किया जाएगा। बैठक में मुख्य रूप से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, ग्राम पंचायतों के भवन निर्माण, प्रधानमंत्री सड़क ग्राम योजना, मत्स्य पालन हेतु तालाबों का आवंटन, छात्रवृत्ति शादी अनुदान कन्या सुमंगला योजना आदि विभिन्न योजनाओं के संबंध में विस्तार समीक्षा की गई।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डॉक्टर महेंद्र कुमार ,मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नेपाल सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी , लोक निर्माण विभाग समाज कल्याण विभाग आदि संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
हर व्यक्ति को प्रत्येक दिन योग का अभ्यास करना चाहिए - दिनेश सिंह कुशवाहा
चित्र
अवैध कब्जा करने वालों को चिन्हित करते हुए उनके खिलाफ एंटी भू माफिया, गैंगस्टर आदि धाराओं में कठोरतम कार्यवाही के निर्देश
चित्र
विश्व पर्यावरण दिवस पर पेड़ों के संरक्षण और संवर्धन का संकल्प लिया
चित्र
छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविध्यालय का डायट कानपुर देहात और डायट कानपुर नगर के साथ हुआ MoU
चित्र
सभी मतदेय स्थलों में छाया, शौचालय, पेयजल व्यवस्था एवं बुजुर्ग, दिव्यांग मतदाओं हेतु रैम्प आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए - जिलाधिकारी
चित्र