लापरवाही पर सचिव को निलंबित करते हुए एडीओ पंचायत पर कार्यवाही करने के निर्देश
  1. उत्तमपुर ग्राम चौपाल में सचिव एवं एडीओ पंचायत द्वारा अपने कार्यो में लापरवाही पर सचिव को निलंबित करते हुए एडीओ पंचायत पर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गए । 
  2. ग्रामीणों को आयुष्मान कार्ड योजना की जानकारी न देने पर उत्तमपुर की आशा के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
  3. उत्तमपुर एवं इब्राहिमपुर रौंस में खाद वितरण सही से न होने की शिकायत पर ए0आर0 कॉपरेटिव का वेतन रोकने के निर्देश दिये
  4. गढ़ी ग्राम में आरबीएसके टीम द्वारा बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण 3 माह से नही किया गया आरबीएसके टीम के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिये गए।
  5. रहीमपुर विषधन में ग्रामीण द्वारा शिकायत की गई कि इंटरलॉकिंग के कार्य को दोबारा उसी ईट का प्रयोग किया गया जिनकी स्थलीय निरीक्षण हेतु अधिशाषी अभियंता आर0ई0एस 0 से कराई गई मौके पर कई जगह इंटरलॉकिंग धसी मिली जिस पर ठेकेदार का पेमेंट रोकने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिये गए। 
  6. अभियान चलाकर सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा खाली कराया जाए। कब्जा करने वालो को जेल भेजने की कार्यवाही की जाए।
  7. हिस्ट्रीशीटर, दबंगो के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाए । गांवों में दबंगई करने वालो पर पुलिस द्वारा प्रभावी कार्यवाही की जाए।
  8. जनपद के दुरस्त गांवों में ग्राम चौपालों का आयोजन करते हुए शासन की लाभकारी योजनाओं के विषय मे ग्रामीणों को जानकारी दिए जाने तथा विकास कार्यो का भैतिक सत्यापन करने के उद्देश्य से ग्राम चौपालों का आयोजन किया जा रहा है 
  9. गांवों में बिजली की समस्या को एक सप्ताह के अंदर बेहतर किया जाए लटकते बिजली के तारों को कसा जाए तथा जर्जर तारो को बदलने की कार्यवाही की जाए ।

कानपुर, बुधवार 20अप्रैल 2022 (सूवि) वैशाख मास कृष्ण पक्ष चतुर्थी बसंत ऋतु २०७९ राक्षस नाम संवत्सर। जिलाधिकारी श्रीमती नेहा शर्मा द्वारा आज ककवन ब्लाक के 6 ग्रामो में "ग्राम चौपाल" में ग्रामीणों की समस्याएं सुनी गई।

आज प्राप्त सभी शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराने के कड़े निर्देश सभी सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को दिये गए।

ग्रामीणों को केंद्र सरकार ,राज्य सरकार की लाभकारी योजनाओं का सीधे लाभ पहुचाने के लिए तथा ग्रामो में किए जा रहे विकास कार्यो का स्थलीय निरीक्षण कर कार्य की गुणवत्ता जांचने हेतु दुरस्त ग्रामो में  

 "ग्राम चौपालों" का आयोजन किया गया। आज तहसील बिल्हौर के ककवन ब्लॉक के 6 दुरस्त ग्राम 

  1. आराजी, ईशेपुर, 
  2. बछना  
  3. उत्तमपुर
  4. गढ़ी
  5. इब्राहिमपुर रौंस,
  6. रहीमपुर विषधन

ग्रामीणों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण किया गया। जिलाधिकारी ने ग्रामीणों से संवाद स्थापित करते हुए कहा कि शासन की लाभकारी योजनाओं का लाभ एवं सुशासन स्थापित करने के उद्देश्य से ग्राम चौपलो का आयोजन किया जा रहा है। सभी अधिकारी / कमर्चारी पूरी जिम्मेदारी निष्ठा से अपने कार्यो का निर्वाह करे। लापरवाही करने वाले अधिकारी / कर्मचारी के खिलाफ कठोरता कार्यवाही की जायेगी । जिलाधिकारी ने राजस्व विभाग के अधिकारी को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि भू माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करते हुए उन्हें जेल भेजने की कार्यवाही की जाए। बेसिक शिक्षा अधिकारी को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखा जाए। 

जिला पंचायत राज अधिकारी सभी गांवों में अभियान चलाकर सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराए तथा सभी गांवों में कीटनाशक दवाओं का छिड़काव सुनिश्चित कराए ताकि गांवी में होने वाली बीमारियों से ग्रामीणों को बचाया जा सके।

टिप्पणियाँ
Popular posts
हर व्यक्ति को प्रत्येक दिन योग का अभ्यास करना चाहिए - दिनेश सिंह कुशवाहा
चित्र
अवैध कब्जा करने वालों को चिन्हित करते हुए उनके खिलाफ एंटी भू माफिया, गैंगस्टर आदि धाराओं में कठोरतम कार्यवाही के निर्देश
चित्र
छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविध्यालय का डायट कानपुर देहात और डायट कानपुर नगर के साथ हुआ MoU
चित्र
विश्व पर्यावरण दिवस पर पेड़ों के संरक्षण और संवर्धन का संकल्प लिया
चित्र
सभी मतदेय स्थलों में छाया, शौचालय, पेयजल व्यवस्था एवं बुजुर्ग, दिव्यांग मतदाओं हेतु रैम्प आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए - जिलाधिकारी
चित्र