524 ओवर स्पीडिंग वाहनों तथा 43 ड्रंकेन-ड्राइव वाहनों का चालान किया गया - उप परिवहन आयुक्त

रेलवे स्टेशन चारबाग एवं एस0के0डी0 पब्लिक स्कूल में सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को किया गया जागरूक

लखनऊ, मंगलवार 31मई 2022 (सूवि) जेष्ठ मास शुक्ल पक्ष प्रतिपदा ग्रीष्म ऋतु २०७९ राक्षस नाम संवत्सर। सड़क सुरक्षा माह के तहत आज चारबाग रेलवे स्टेशन पर स्टेशन डायरेक्टर आशीष सिंह द्वारा लोगों को जागरूक करने के लिए पम्फलेट बांटे गये। 

साथ ही पी0टी0ओ0 आभा त्रिपाठी एवं एस0के0डी0 पब्लिक स्कूल, लखनऊ में चालकों को, एवं इंटेगरल यूनिवर्सिटी सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। इस दौरान लोगों से हेलमेट और सीट वेल्ट लगाकर ही वाहन चलाने का अनुरोध किया गया।

यह जानकारी देते हुए उप परिवहन आयुक्त निर्मल प्रसाद ने बताया कि मुख्यमंत्री जी के निर्देशों के अनुपालन में परिवहन विभाग लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने का कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं से होने वाली मृत्यु हम सभी के लिए कष्टकर एवं दुःखदायी है।

निर्मल प्रसाद ने बताया कि सड़क सुरक्षा के प्रति चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान वाहनों के प्रपत्र भी चेक किये गये और सड़क सुरक्षा के प्रति प्रत्येक नागरिक के दायित्वों से भी उनको अवगत कराया गया। उन्होंने कहा कि इस चेकिंग अभियान का उद्देश्य सड़क दुर्घटना से होने वाली मौतों के बारे में जागरूक करना है।

परिवहन उपायुक्त ने बताया कि मई माह में ड्रंकेन एवं ड्राइव की चेकिंग के दौरान लखनऊ परिक्षेत्र में की गयी वाहनों की चेकिंग के तहत कुल 43 वाहनों का चालान किया गया एवं कुल 524 ओवर स्पीडिंग वाले वाहनों का भी चालान किया गया। उन्होंने बताया कि नशे की हालत में वाहन चलाने एवं ओवर स्पीडिंग की वजह से सड़क दुर्घटनायें अधिक होती हैं। जब तक इन दोनों पर उचित रोक नहीं लगायी जायेगी तब तक सड़क दुर्घटनायें कम नहीं होगी।

टिप्पणियाँ
Popular posts
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने किये बाबा विश्वनाथ के दर्शन सभी के कल्याण के लिए की पूजा-अर्चना
चित्र
मुकुल सिंघल बने उत्तर प्रदेश राज्य सहकारी समिति निर्वाचन आयोग के नए चेयरमैन
चित्र
चुनाव निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए प्रेक्षकगणों ने राजनैतिक दलों के साथ बैठक कर दिए दिशा-निर्देश
चित्र
विश्व पर्यावरण दिवस पर पेड़ों के संरक्षण और संवर्धन का संकल्प लिया
चित्र
भ्रष्ट पुलिस कर्मियों पर और प्रभावी कार्यवाही करें, भष्टाचार में लिप्त पाये जाने पर उन्हें बर्खास्त किया जाये - मुख्यमंत्री
चित्र