524 ओवर स्पीडिंग वाहनों तथा 43 ड्रंकेन-ड्राइव वाहनों का चालान किया गया - उप परिवहन आयुक्त

रेलवे स्टेशन चारबाग एवं एस0के0डी0 पब्लिक स्कूल में सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को किया गया जागरूक

लखनऊ, मंगलवार 31मई 2022 (सूवि) जेष्ठ मास शुक्ल पक्ष प्रतिपदा ग्रीष्म ऋतु २०७९ राक्षस नाम संवत्सर। सड़क सुरक्षा माह के तहत आज चारबाग रेलवे स्टेशन पर स्टेशन डायरेक्टर आशीष सिंह द्वारा लोगों को जागरूक करने के लिए पम्फलेट बांटे गये। 

साथ ही पी0टी0ओ0 आभा त्रिपाठी एवं एस0के0डी0 पब्लिक स्कूल, लखनऊ में चालकों को, एवं इंटेगरल यूनिवर्सिटी सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। इस दौरान लोगों से हेलमेट और सीट वेल्ट लगाकर ही वाहन चलाने का अनुरोध किया गया।

यह जानकारी देते हुए उप परिवहन आयुक्त निर्मल प्रसाद ने बताया कि मुख्यमंत्री जी के निर्देशों के अनुपालन में परिवहन विभाग लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने का कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं से होने वाली मृत्यु हम सभी के लिए कष्टकर एवं दुःखदायी है।

निर्मल प्रसाद ने बताया कि सड़क सुरक्षा के प्रति चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान वाहनों के प्रपत्र भी चेक किये गये और सड़क सुरक्षा के प्रति प्रत्येक नागरिक के दायित्वों से भी उनको अवगत कराया गया। उन्होंने कहा कि इस चेकिंग अभियान का उद्देश्य सड़क दुर्घटना से होने वाली मौतों के बारे में जागरूक करना है।

परिवहन उपायुक्त ने बताया कि मई माह में ड्रंकेन एवं ड्राइव की चेकिंग के दौरान लखनऊ परिक्षेत्र में की गयी वाहनों की चेकिंग के तहत कुल 43 वाहनों का चालान किया गया एवं कुल 524 ओवर स्पीडिंग वाले वाहनों का भी चालान किया गया। उन्होंने बताया कि नशे की हालत में वाहन चलाने एवं ओवर स्पीडिंग की वजह से सड़क दुर्घटनायें अधिक होती हैं। जब तक इन दोनों पर उचित रोक नहीं लगायी जायेगी तब तक सड़क दुर्घटनायें कम नहीं होगी।

टिप्पणियाँ
Popular posts
जन्मोत्सव श्रीरामलला के गर्भगृह मंदिर में होगा
चित्र
खेल मंत्री एवं अपर मुख्य सचिव ने इकाना स्टेडियम में आईपीएल की तैयारियों का लिया जायजा
चित्र
जनपद उन्नाव में अजनैन-मोहान रोड पर लखनऊ-कानपुर रेल सेक्शन के रेल संपार संख्या-23 पर 2 लेन आर0ओ0बी0 के निर्माण हेतु 41 करोड़ 67 लाख 30 हजार रुपए स्वीकृत
चित्र
जनपद लखनऊ के प्रभारी मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने आज नगर निगम लखनऊ के विभिन्न वार्ड/क्षेत्रों का किया निरीक्षण
चित्र
परिवहन मंत्री ने कोहरे के दृष्टिगत सुरक्षित यात्रा हेतु निगम के अधिकारियों को दिये निर्देश
चित्र