जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री के जन्म दिवस पर रक्तदान कर जनता से रक्तदान के लिए आह्वान किया

  1. रक्तदान कर आप एक ऐसे अनजान व्यक्ति की जान बचा सकते हैं जिसे आप जानते तक नहीं है एक स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान अवश्य करना चाहिए।
  2. रक्तदान जीवनदान है, सभी लोगो को इस पुण्य के कार्य मे बढ़-चढ़कर सहभागिता करनी चाहिए।
  3. सभी जनपद वासियों से अपील करते हुए कहा कि रक्त दान अवश्य करें।

कानपुर, रविवार 05जून 2022 (सूवि) जेष्ठ मास शुक्ल पक्ष षष्ठी ग्रीष्म ऋतु २०७९ राक्षस नाम संवत्सर। जिलाधिकारी श्रीमती नेहा शर्मा ने आज हैलेट के सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में मा0 मुख्यमंत्री जी के जन्म दिवस के अवसर पर संकल्प सेवा समिति के तत्वाधान में आयोजित स्वैच्छिक रक्त दान शिविर में जिलाधिकारी श्रीमती नेहा शर्मा ने रक्तदान करते हुए सभी जनपद वासियों से अपील करते हुए कहा कि सभी स्वस्थ्य लोगो को रक्तदान अवश्य करना चाहिए। इस पुण्य के काम में सभी को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए।

जिलाधिकारी ने कहा कि रक्तदान करने वाले व्यक्ति का रक्त किस व्यक्ति को दिया जायेगा ये किसी को भी पता होता है। रक्तदान करने से तीन लोगों की जान बचाई जा सकती है।उन्होंने कहा कि एक्सपर्ट का मानना है कि लोगों द्वारा रक्त दान करने से दिल की सेहत में सुधार, दिल की बीमारियों और स्ट्रोक के खतरे को कम माना जाता है। खून में आयरन की ज्यादा मात्रा दिल के दौरे के खतरे को बढ़ा सकती है। नियमित रूप से रक्तदान करने से आयरन की अतिरिक्त मात्रा नियंत्रित हो जाती है।

टिप्पणियाँ