कोरोना के गतिरोधों के पश्चात भी परियोजना की गति संतोषजनक - जिलाधिकारी

कानपुर, बुधवार 27जुलाई 2022 (सूवि) श्रावण मास कृष्ण पक्ष चतुर्दशी, वर्षा ऋतु २०७९ राक्षस नाम संवत्सर। जिलाधिकारी विशाख जी ने आज पनकी स्थित थर्मल पॉवर प्लांट का निरीक्षण किया। इसकी क्षमता  660 मे.वा. है इस पनकी परियोजना का शिलान्यास माननीय प्रधानमंत्री द्वारा 08.03.2018को किया गया। 

कोरोना के गतिरोधों के पश्चात भी परियोजना की गति संतोषजनक है। निरीक्षण के काल खंड में जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन पॉवर प्लांट की विभिन्न इकाइयों का निरीक्षण किया।

यहां उपस्थितअधिकारियों ने बताया कि ब्वायलर लाइट अप दिनांक 28.02.2023 तक, कोल फायरिंग दिनांक 31.08.2023तक तथा परियोजना 30.01.2024 तक उत्पादन प्रारंभ करदेगी। जिसकी कुल 660 मे.वा. बिजली का उत्पादन होगा। प्रदेश में पहली बार परियोजना के परिचालन में कानपुर स्थित बिनगवां सीवेज ट्रीटमेंट प्लान्ट से प्राप्त उपचारित जलका भी प्रयोग किया जायेगा जिससे जल संरक्षण में मदद मिलेगी। परियोजना में शून्य अपशिष्ट जल उत्सर्जन का प्रावधान किया गया है। इस इकाई से उत्पादित शत-प्रतिशतविद्युत उत्तर प्रदेश को प्राप्त होगी जिससे प्रदेश की ऊर्जा क्षेत्र मेंआत्मनिर्भरता बढ़ेगी।

निरीक्षण के दौरान आर ० पी ० सक्सेना, मुख्य महाप्रबन्धक आर पी सक्सेना, परियोजना निदेशक समरेंद्र साहा आदि उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ