कानपुर, गुरुवार 28जुलाई 2022 (सूत्र) श्रावण मास कृष्ण पक्ष अमावस्या, वर्षा ऋतु २०७९ राक्षस नाम संवत्सर। श्री रामानुश्रम बिठूर कानपुर में आज श्रावणी अमावस्या और आश्रम के संस्थापक परमाध्यक्ष महामंडलेश्वर १००८ स्वामी विनय स्वारूपानंद सरस्वती का अवतरण दिवस हर्षोल्लास के साथ विशिष्ट संत जनो के उपस्थिति में मनाया गया।
उक्त पावन बेला पर पनकी धाम के महामंडलेश्वर स्वामी कृष्णदास, दण्डी आश्रम के प्रभारी स्वामी उदितानंद ब्रम्हचारी, सिद्धधाम के अरूणपुरी चैतन्य महाराज, अखण्ड शिव धाम की साध्वी सतरूपा, हरिहर धाम के महंत स्वामी साध्वी आनंदभारती, आदि कानपुर के विभिन्न आश्रम के गणमान्य संत उपस्थिति रहकर स्वामी जी को अवतरण दिवस की हार्दिक शुभकामना दी। इस अवसर पर एक भंडारे का भी आयोजन किया गया जहां स्थानीय लोगों तथा भक्तजनों ने भंडारा प्रसाद ग्रहण किया।
addComments
एक टिप्पणी भेजें