स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत 02 करोड़ का लक्ष्य - मंत्री संदीप सिंह

  • मंत्री संदीप सिंह ने मण्डल स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता में विजेता बच्चों को किया पुरस्कृत
  • प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने से कुछ नया सीखने का अवसर मिलता है

लखनऊ, मंगलवार 16अगस्त 2022 (सूवि) भाद्रपद मास कृष्ण पक्ष पंचमी, वर्षा ऋतु २०७९ राक्षस नाम संवत्सर।  उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संदीप सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में अमृत महोत्सव के अंतर्गत बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित मंडल स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता में विजेता बच्चों को पुरस्कृत किया।

स्वाधीनता का अमृत महोत्सव के अवसर पर बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यों की चर्चा करते हुए सराहना की। उन्होंने कहा कि बच्चों ने अपने विचारों को पेंटिंग के माध्यम से उतारा है। बच्चों से कहा कि प्रतियोगिता में भाग लेना आवश्यक है न कि जीतना।

प्रतियोगिता में हम जब भी भाग लेते हैं, तो कुछ नया सीखते हैं। उन्होंने कहा कि पेंटिंग प्रतियोगिता भी नई शिक्षा नीति का पार्ट है। ऐसी प्रतियोगिताएं हो तो बच्चों का टैलेंट सामने आता है। सरकारी स्कूलों के बच्चों का प्रदर्शन सरहानीय है। उन्होंने बच्चों को सलाह दी कि वह हर प्रतियोगिता में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लें और प्रतिभा का प्रदर्शन करें।

श्री सिंह ने कहा कि शैक्षिक सत्र 2022-23 में स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में छात्र-छात्राओं के नामांकन के निर्धारित लक्ष्य 02 करोड़ को प्राप्त करने के करीब हैं। उन्होंने कहा कि समावेशी शिक्षा को मूर्तरूप देने के लिए विशेष आवश्यकता वाले बच्चों एवं बालिका शिक्षा को सुदृढ़ किये जाने के दृष्टिगत ‘‘आउट ऑफ स्कूल’’ बच्चों को विद्यालयी शिक्षा से जोड़ने हेतु ‘‘शारदा’’ कार्यक्रम संचालित है। इसी प्रकार दिव्यांग बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने हेतु ‘‘समर्थ’’ कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसके साथ ही विद्यालयों में पंजीकृत दृष्टि दिव्यांग बच्चों को ब्रेल पाठयपुस्तकें उपलब्ध करायी जा रही हैं।

श्री सिंह ने कहा कि प्रदेश के अलाभित समूह एवं दुर्बल आयवर्ग के परिवारों के बच्चों को आर0टी0ई0 एक्ट के तहत निजी स्कूलों में प्रवेश दिलाकर उन्हें मुख्यधारा के साथ चलने का अवसर उपलब्ध कराया जा रहा है। परिषदीय एवं राजकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों में कक्षा-01 से 08 तक अध्ययनरत छात्र/छात्राओं को यूनिफार्म, स्वेटर, मोजा-जूता, बैग एवं स्टेशनरी हेतु उनके माता-पिता, अभिभावकों के बैंक खातों में डी0बी0टी0 के माध्यम से 1200 रुपये प्रतिछात्र धनराशि अंतरित की जा रही है। उन्होंने बताया कि ‘‘ऑपरेशन कायाकल्प’’ के तहत विद्यालयों में 19 पैरामीटर्स के तहत समस्त बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही हैं।

कार्यक्रम के आयोजक व उप शिक्षा निदेशक डॉ0 पवन सचान ने बताया कि मंडल स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता में लखनऊ मंडल के समस्त जनपदो के लगभग 400 बच्चों ने प्रतिभाग किया। उन्होंने बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव एवं ‘‘ हर घर तिरंगा’’ विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन पायनीयर मांनटेसरी स्कूल एल्डिको बंग्लाबाजार लखनऊ में किया गया। उन्होंने बताया कि प्राथमिक स्तर पर प्रथम मनीषा लखनऊ, द्वितीय प्रियंका सीतापुर व अंशिका उन्नाव, तृतीय-सानिया रायबरेली व जन्नत असरफ सीतापुर विजेता रहीं। उच्च प्राथमिक स्तर पर प्रथम लक्ष्मी सीतापुर, द्वितीय सालूईशा रायबरेली, तृतीय-सिमरन लखनऊ व शहनुमा लखीमपुरखीरी विजेता रहीं। संध्या हरदोई, शिवम लखनऊ, दीपक गौतम उन्नाव, सौम्या सीतापुर एवं माही राठौर लखीमपुरखीरी को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।

इस अवसर पर लखनऊ मंडल के सभी जनपदों के बीएसए व खंड शिक्षा अधिकारी उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
हर व्यक्ति को प्रत्येक दिन योग का अभ्यास करना चाहिए - दिनेश सिंह कुशवाहा
चित्र
अवैध कब्जा करने वालों को चिन्हित करते हुए उनके खिलाफ एंटी भू माफिया, गैंगस्टर आदि धाराओं में कठोरतम कार्यवाही के निर्देश
चित्र
छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविध्यालय का डायट कानपुर देहात और डायट कानपुर नगर के साथ हुआ MoU
चित्र
विश्व पर्यावरण दिवस पर पेड़ों के संरक्षण और संवर्धन का संकल्प लिया
चित्र
सभी मतदेय स्थलों में छाया, शौचालय, पेयजल व्यवस्था एवं बुजुर्ग, दिव्यांग मतदाओं हेतु रैम्प आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए - जिलाधिकारी
चित्र