गुरुवार 11अगस्त रात 8.30 के उपरान्त रक्षाबंधन -इन्दुभवानन्द महाराज


लखनऊ, शुक्रवार 05अगस्त 2022 श्रावण मास शुक्ल पक्ष अष्टमी, वर्षा ऋतु २०७९ राक्षस नाम संवत्सर। इस बार पूर्णिमा तिथि दिनांक 11/ 8/ 2022 गुरुवार को प्रातः काल 9:35 से प्रारंभ होकर दूसरे दिन प्रातः काल 7:16 तक रहेगी अतः रक्षाबंधन पर्व गुरुवार 11 अगस्त को भद्रा के अंत में रात्रि 8:30 के बाद मनाया जाएगा।

धर्म शास्त्र के अनुसार रक्षाबंधन पर्व प्रतिपदा युक्त तिथि में नहीं मनाया जाता है शुद्ध पूर्णिमा तिथि श्रवण नक्षत्र युक्त तिथि को ही उत्तम माना गया है।

इस बार पूर्णिमा तिथि दूसरे दिन तीन मुहूर्त से भी कम है अतः दूसरे दिन रक्षाबंधन नहीं हो सकता है निर्णय सिंधु के अनुसार- इदं प्रतिपद्युतायां न कार्यम् वचन के अनुसार रात में ही रक्षाबंधन करना चाहिए कुछ लोगों ने भ्रमित करने के लिए अनेक प्रकार के परिहार प्रस्तुत किए हैं जैसे मकर राशि के चंद्रमा में भद्रा का निवास स्वर्ग में होता है जो शुभ कामों के लिए श्रेष्ठ मानी जाती है भद्रा का मुख एवं पुच्छ छोड़ कर के शेष शुभ माना जाता है शुक्ल पक्ष की भद्रा सर्पिणी होती है इसलिए उसकी 20 घटी छोड़कर के शुभ है आदि आदि प्रमाण प्रस्तुत किए जा रहे हैं जो सर्वथा इस निर्णय के लिए निराधार एवं निर्मूल हैं जब कर्मकालव्यापिनी तिथि हमको प्राप्त हो रही है तो फिर क्यों हम परिहारों की ओर जाएं।  

रात्रि में रक्षाबंधन का कोई निषेध नहीं है अपितु विधि प्राप्त होती है, निर्णयामृत में लिखा है- तत्सत्त्वे तु रात्रावपि तदन्ते कुर्यात् प्रतिपदा युक्त तिथि का अवश्य निषेध है प्रतिपदा युक्त तिथि में कदापि रक्षाबंधन नहीं करना चाहिए, क्योंकि भद्रा का विशेष विचार रक्षाबंधन एवं होलिका दहन में किया जाता है अतः निर्विवाद रूप से रक्षाबंधन की रक्षा पोटली दिनांक 11 अगस्त 2022 को रात्रि 8:30 के बाद करना उत्तम श्रेयस्कर है।

टिप्पणियाँ
Popular posts
हर व्यक्ति को प्रत्येक दिन योग का अभ्यास करना चाहिए - दिनेश सिंह कुशवाहा
चित्र
अवैध कब्जा करने वालों को चिन्हित करते हुए उनके खिलाफ एंटी भू माफिया, गैंगस्टर आदि धाराओं में कठोरतम कार्यवाही के निर्देश
चित्र
छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविध्यालय का डायट कानपुर देहात और डायट कानपुर नगर के साथ हुआ MoU
चित्र
विश्व पर्यावरण दिवस पर पेड़ों के संरक्षण और संवर्धन का संकल्प लिया
चित्र
सभी मतदेय स्थलों में छाया, शौचालय, पेयजल व्यवस्था एवं बुजुर्ग, दिव्यांग मतदाओं हेतु रैम्प आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए - जिलाधिकारी
चित्र