मंत्री आशीष पटेल ने अमेठी में तिरंगा यात्रा को दिखाई हरी झंडी

  1. प्रदेश सरकार के प्राविधिक शिक्षा उपभोक्ता संरक्षण एवं बाट माप विभाग मंत्री आशीष पटेल ने अमेठी में तिरंगा यात्रा को दिखाई हरी झंडी
  2. 13 से 15 अगस्त तक लहराया जाए हर घर तिरंगा
  3. राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा देश की आन बान शान है - मंत्री आशीष पटे

लखनऊ, बुधवार 10अगस्त 2022 (सूवि) श्रावण मास शुक्ल पक्ष त्रयोदशी, वर्षा ऋतु २०७९ राक्षस नाम संवत्सर। स्वाधीनता के 75 वर्ष पूरे होने पर मनाये जा रहे अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत हर घर तिरंगा अभियान को जन जन तक पहुंचाने के लिए आज जनपद अमेठी में विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गई।

इस यात्रा के माध्यम से हर घर तिरंगा कार्यक्रम में जनट भागीदारों को प्रोत्साहित किया जा रहा है ताकि आगामी 13 से 15 अगस्त के बीच हर घर पर तिरंगा फहराए।

तिरंगा जागरूकता रैली का शुभारंभ मंत्री प्राविधिक शिक्षा उपभोक्ता संरक्षण एवं बाट माप विभाग आशीष पटेल ने जनपद अमेठी में किया। इस अवसर पर मंत्री श्री पटेल ने कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन में योगदान देने वाले नायकों के उच्च आदर्शों को अपने हृदय में संजोए और उनसे प्रेरणा प्राप्त कर राष्ट्र निर्माण में सभी लोग योगदान दें। इस अवसर पर श्री पटेल ने जनपद वासियों से अपील भी की कि 13 से 15 अगस्त के बीच हर घर में तिरंगा फहराए, उन्होंने कहा कि यह तिरंगा हमारी आन बान शान और राष्ट्रीय एकता को जीवंत रखने के लिए आवश्यक है यह तिरंगा हमारे प्राणों से भी प्यारा है। रैली के दौरान झंडा ऊंचा रहे हमारा विजई विश्व तिरंगा प्यारा के गीत भी शहर में गूंजे। रैली में एक साथ पूरे शहर की गलियों में तिरंगा लहराने से लोगों के देश प्रेम का जज्बा प्रदर्शित हुआ, हर दुकानदार, व्यापारी, उद्यमी तथा नगरवासी अपनी दुकानों, संस्थानों, घरों पर झंडा लगाने के लिए उत्साहित रहे।

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरी ने की। इस अवसर पर दुर्गेश त्रिपाठी, पूर्व विधायक चंद्र प्रकाश मिश्र सहित अधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी सहित भारी संख्या में नागरिकगण मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
हर व्यक्ति को प्रत्येक दिन योग का अभ्यास करना चाहिए - दिनेश सिंह कुशवाहा
चित्र
अवैध कब्जा करने वालों को चिन्हित करते हुए उनके खिलाफ एंटी भू माफिया, गैंगस्टर आदि धाराओं में कठोरतम कार्यवाही के निर्देश
चित्र
विश्व पर्यावरण दिवस पर पेड़ों के संरक्षण और संवर्धन का संकल्प लिया
चित्र
छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविध्यालय का डायट कानपुर देहात और डायट कानपुर नगर के साथ हुआ MoU
चित्र
सभी मतदेय स्थलों में छाया, शौचालय, पेयजल व्यवस्था एवं बुजुर्ग, दिव्यांग मतदाओं हेतु रैम्प आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए - जिलाधिकारी
चित्र