निपूर्ण भारत अभियान के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय के छात्र छात्राओं को गुणवत्ता परक शिक्षा

कानपुर, बुधवार 17अगस्त 2022 (सूवि) भाद्रपद मास कृष्ण पक्ष षष्ठी, वर्षा ऋतु २०७९ राक्षस नाम संवत्सर। मुख्य विकास अधिकारी महोदय की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में निपूर्ण भारत व कायाकल्प योजना की समीक्षा बैठक आहूत की गई।

बैठक में मुख्य रूप से निर्देश दिए गए कि कायाकल्प योजना अंतर्गत प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विधालय अवस्थापना के 19 इंडिकेटर्स में सभी इंडिकेटर से सभी विद्यालयों को संतृप्त किया जाना है।

इसके लिए ग्राम पंचायत में उपलब्ध धनराशि प्राथमिकता के आधार पर सभी इंडिकेटर्स से संतृप्त किए जाने का कार्य अभियान चलाकर मिशन मोड में 1 माह में पूर्ण कराना सुनिश्चित करें यह भी निर्देश दिए गए कि सभी विद्यालयों का सर्वे खंड शिक्षा अधिकारी व खंड विकास अधिकारी द्वारा संयुक्त सर्वे करा लिया जाए कि किस विद्यालय में कौन-कौन से इंडिकेटर्स अभी पूर्ण नहीं हुए हैं जो पूर्ण नहीं हुए हैं उन्हें अभियान चलाकर आगामी 1 माह में पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।

उपरोक्त के अतिरिक्त मनरेगा योजना अंतर्गत चाहरदीवारी का कार्य पूर्ण कराया जाना है। बैठक में जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, अधिशासी अभियंता विद्युत, समस्त खंड विकास अधिकारी समस्त खंड शिक्षा अधिकारी समस्त सहायक विकास अधिकारी पंचायत द्वारा प्रतिभाग किया गया।

निपूर्ण भारत अभियान के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय के छात्र छात्राओं को गुणवत्ता परक शिक्षा प्रदान किए जाने हेतु जो इंडिकेटर्स दिए गए हैं उसके अनुसार शिक्षित किए जाने के निर्देश दिए गए। इस हेतु खंड शिक्षा अधिकारियों द्वारा अपने विकासखंड के समस्त शिक्षकों की एक बैठक कर लें तथा उन्हें इंडिकेटर्स के अनुसार प्रशिक्षित करना सुनिश्चित करें। साथ ही समस्त खंड शिक्षा अधिकारी व खंड विकास अधिकारी द्वारा विद्यालयों के निरीक्षण के दौरान बच्चों की शिक्षा की गुणवत्ता की भी जांच करें।

यह भी निर्देश दिए गए कि समस्त बीआरसी एमपीआरसी संकुल प्रभारी खंड शिक्षा अधिकारी ब खंड विकास अधिकारी अपने क्षेत्र के समस्त विद्यालयों का रोस्टर के अनुसार भ्रमण व निरीक्षण करें। प्रायः देखा जाता है कि सुगम विद्यालयों का ही निरीक्षण अधिकारियों द्वारा किया जाता है तथा दूरस्थ विद्यालयों का निरीक्षण अधिकांशत कम हो पाता है इसलिए यह सुनिश्चित किया जाए कि विद्यालयों के निरीक्षण का रोस्टर इस प्रकार तैयार किया जाए की सभी विद्यालयों का निरीक्षण हो सके।

टिप्पणियाँ
Popular posts
हर व्यक्ति को प्रत्येक दिन योग का अभ्यास करना चाहिए - दिनेश सिंह कुशवाहा
चित्र
अवैध कब्जा करने वालों को चिन्हित करते हुए उनके खिलाफ एंटी भू माफिया, गैंगस्टर आदि धाराओं में कठोरतम कार्यवाही के निर्देश
चित्र
छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविध्यालय का डायट कानपुर देहात और डायट कानपुर नगर के साथ हुआ MoU
चित्र
विश्व पर्यावरण दिवस पर पेड़ों के संरक्षण और संवर्धन का संकल्प लिया
चित्र
सभी मतदेय स्थलों में छाया, शौचालय, पेयजल व्यवस्था एवं बुजुर्ग, दिव्यांग मतदाओं हेतु रैम्प आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए - जिलाधिकारी
चित्र