लखनऊ, सोमवार 05सितम्बर 2022 (सूवि) भाद्रपद मास शुक्ल पक्ष नवमी, शरद ऋतु २०७९ राक्षस नाम संवत्सर। पंजाब नेशनल बैंक द्वारा 05 सितंबर, शिक्षक दिवस के अवसर पर लखनऊ मण्डल की 101वीं शाखा का भव्य उद्घाटन राम स्वरूप मेमोरियल विश्वविद्यालय परिसर में सुरेश कुमार खन्ना, वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री के कर-कमलों द्वारा किया गया।
इस खास अवसर पर वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने अपने सम्बोधन में कहा कि उत्तर प्रदेश के विकास में बैंकों का महत्वपूर्ण योगदान है जिसमें पंजाब नेशनल बैंक अपने दायित्व का निर्वाहन पूरी ईमानदारी से कर रहा है। आज शिक्षा के मंदिर में शिक्षक दिवस के अवसर पर प्रदेश की 1659वीं शाखा का उद्घाटन करते हुए मुझे अपार प्रसन्नता हो रही है और इसके लिए पंजाब नैशनल बैंक को हार्दिक बधाई।
पीएनबी के अंचल प्रमुख संजय गुप्ता ने सर्वप्रथम अपने संबोधन में मंत्री जी का आभार प्रकट किया कि वे अपनी व्यवस्तम दिनचर्या से समय निकालकर आज हमारे बीच उपस्थित हुए और इसके लिए महोदय को आभार। अंचल प्रमुख ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को पंजाब नेशनल बैंक की 128 वर्षों की सेवा पर ध्यान आकर्षित किया साथ ही यह बताया कि देश के दूसरे सबसे बड़े बैंक होने के नाते हमारा कुल व्यवसाय 19.06 लाख करोड़ है और पूरे देश में हमारी 13050 एटीएम, 10 हजार से अधिक शाखाएँ और 18 करोड़ ग्राहक है।
इसके साथ ही बैंक का उत्तर प्रदेश के विकास में भी महत्वपूर्ण योगदान है। प्रदेश सरकार द्वारा प्रायोजित रोजगार परक योजनाओं के अंतर्गत पंजाब नेशनल बैंक ने विगत वर्षों में सर्वाधिक ऋण वितरित किए है। उत्तर प्रदेश में पीएनबी की 1658 शाखाएँ है तथा 8 जनपदों में पंजाब नेशनल बैंक अग्रणी बैंक की भूमिका निभा रहा है। प्रदेश सरकार की कई महत्वपूर्ण योजनाओं जैसे गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे, गंगा एक्सप्रेस वे, पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के लिए भी बैंक ने ऋण उपलब्ध कराए है। राम स्वरूप मेमोरियल विश्वविद्यालय के निदेशक पंकज अग्रवाल ने इस अवसर पर अपने उदबोधन में कहा कि हमारी संस्था विगत कई वर्षों से पंजाब नेशनल बैंक के साथ लेन-देन कर रही है। बैंक की कार्यप्रणाली अत्यधिक सराहनीय है। हम आशा करते है कि विश्वविद्यालय परिसर में जो शाखा खोली जा रही है, उसके व्यापार में गुणात्मक वृद्धि होगी।
कार्यक्रम के अंत में मण्डल प्रमुख पवन सिंह ने मंत्री जी सुरेश कुमार खन्ना, अंचल प्रबन्धक महोदय संजय गुप्ता, विश्वविद्यालय के कुलाधिपति पंकज अग्रवाल, उप कुलाधिपति श्रीमती पूजा अग्रवाल का विशेष आभार व्यक्त किया एवं कार्यक्रम में आए पत्रकार गण, समस्त ग्राहक एवं विश्वविद्यालय परिवार के सदस्य एवं उपस्थित स्टाफ सदस्यों का आभार व्यक्त किया।
addComments
एक टिप्पणी भेजें