93 किलोमीटर लंबी आउटर रिंग रोड के लिए कानपुर नगर, देहात और उन्नाव में भूमि का अधिग्रहण तेजी से चल रही - सांसद पचौरी

  1. नागपुर की तर्ज पर बने जीटी रोड एलीवेटेड: नितिन गडकरी
  2. सांसद पचौरी के प्रस्ताव पर शहर में वर्ष-2023 में रखी जा सकती है रिंग रोड व ऐलीवेटेड जी टी रोड की आधारशिला 
  3. चकेरी एयर पोर्ट पर नितिन गडकरी से हुई सांसद पचौरी से शिष्टाचार भेंट के दौरान हुई वार्ता
  4. केन्द्र मंत्री गडकरी ने विभागीय अधिकारियों को दिए निर्देश
  5. वर्षान्त तक भेंजे दोनों योजनाओं की डी0पी0आर

कनपुर नगर, रविवार 25सितम्बर 2022 आश्विन मास कृष्ण पक्ष अमावस्या, शरद ऋतु २०७९ राक्षस नाम संवत्सर। कानपुर नगर की 50 लाख की आबादी को विकास की राह प्रदान करने में बहुप्रतीक्षित 2 प्रमुख कार्ययोजना को मूर्त रूप देने की संभावना निकट आ गई है 

यह जानकारी नगर सांसद सत्यदेव पचौरी ने दी। उन्होंने कहा की रविवार को कानपुर देहात लोकसभा अंतर्गत कंचौसी में आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुँचे केंद्रीय परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने चकेरी एयरपोर्ट पर सांसद पचौरी से शिष्टाचार भेंट के दौरान हुई वार्ता के आधार पर कही।

सांसद ने बताया की कानपुर के जनमानस को सुगम यातायात सुविधायें प्रदान करने व जाम की गंभीर समस्या से निजात दिलाने के लिये नगर विकास की राह से जुड़े बहु प्रतीक्षित दो प्रमुख कार्य, जिनमें 10 हजार करोड़ की लागत से तैयार 93 किमी लम्बी आउटर रिंग रोड व गोल चौराहे से रामादेवी तक बनने वाले एलीवेटेड जी0टी0 रोड़ के वित्तीय वर्ष 2021-22 की विलम्बित वार्षिक कार्य योजना के वर्षान्त तक प्रारम्भ करने के विषय पर विस्तार से चर्चा हुई। 

सांसद द्वारा इन दोनों प्रमुख योजनाओ में संबंधित विभागीय अधिकारियों द्वारा बरती जा रही हीला-हवाली के चलते हुये विलम्ब के संबंध में माह-सितम्बर 2022 में भेजे गए पत्राचार को संज्ञान में लेते हुये परिवहन एवं राज्यमार्ग मंत्री गडकरी ने सांसद के प्रस्ताव को जिलाधिकारी के अनुमोदनोपरांत विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया। 

इस बावत संबंधित अधिकारियों का कहना था कि अनवरगंज-मंधना की प्रस्तावित एलीवेटेड रेलवे लाइन अभी विचाराधीन है जिस पर मंत्री ने कहा की रेलवे अपना काम करेंगा, आप अपना काम कीजिये। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि जी0 टी0 रोड का चौड़ीकरण इस समस्या का समाधान नही। समाधान केवल नागपुर की तर्ज पर कानपुर में भी (गोल चौराहे से लेकर रामदेवी तक) ऐलीवेटेड जी.टी.रोड को हर हाल में 2022 के वर्षांत तक उक्त कार्य योजनाओं की डी0पी0आर0 बनवाकर मंत्रालय को शीघ्र भेजें। ताकि वित्तीय वर्ष 2023 के शुरुआत तक योजनाओं का शुभारंम्भ हो सके। इसके लिये उन्होंने ने रीजनल ऑफिसर लखनऊ ए. के. जैन को भी निर्देशित भी किया है।

सांसद पचौरी ने यह भी बताया कि 93 किलोमीटर लंबी आउटर रिंग रोड के निर्माण के लिए कानपुर नगर, कानपुर देहात और उन्नाव में भूमि का बयनामा कराने को प्रयासरत हैं। अधिग्रहण की प्रक्रिया तेजी से चल रही है, ताकि समय से भूमि अधिग्रहण किया जा सके। अधिसूचना संबंधी प्रक्रिया तो चलती रहेगी, लेकिन प्रशासन सुलह समझौते के आधार भूमि का बैनामा कराने लगेगा ताकि समय से भूमि ले ली जाए और निर्धारित अवधि में इसके निर्माण का काम शुरू हो जाए। उधर सांसद सत्यदेव पचौरी ने रिंग रोड के शिलान्यास के लिए सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से समय मांगा है। उनकी कोशिश है कि वर्ष 2023 की शुरूआत में इन परियोजनाओं की आधारशिला रख दी जाए, जिससे 2024 तक यह कार्य पूर्ण हो सके।

लगभग 10 हजार करोड़ से शीघ्र शुरू होने वाली 93 किलोमीटर लंबी रिंग रोड का निर्माण मंधना से शुरू होना है। यह रोड सचेंडी, रमईपुर, साढ़ के समीप होते हुए रूमा, आटा के रास्ते मंधना में आकर शुभारंभ स्थल से जुड़नी है। इसका सबसे कम चार किलोमीटर का हिस्सा कानपुर देहात में पड़ेगा, जबकि सबसे ज्यादा लंबाई कानपुर नगर में 62 किलोमीटर है। उन्नाव में इसकी लंबाई 27 किलोमीटर है।

टिप्पणियाँ
Popular posts
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने किये बाबा विश्वनाथ के दर्शन सभी के कल्याण के लिए की पूजा-अर्चना
चित्र
मुकुल सिंघल बने उत्तर प्रदेश राज्य सहकारी समिति निर्वाचन आयोग के नए चेयरमैन
चित्र
चुनाव निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए प्रेक्षकगणों ने राजनैतिक दलों के साथ बैठक कर दिए दिशा-निर्देश
चित्र
विश्व पर्यावरण दिवस पर पेड़ों के संरक्षण और संवर्धन का संकल्प लिया
चित्र
भ्रष्ट पुलिस कर्मियों पर और प्रभावी कार्यवाही करें, भष्टाचार में लिप्त पाये जाने पर उन्हें बर्खास्त किया जाये - मुख्यमंत्री
चित्र