जग को हंसाने वाले राजू श्रीवास्तव नहीं रहे

  1. निदेशक सूचना, शिशिर ने राजू श्रीवास्तव के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया
  2. देशभर में शोक की लहर जबकि कानपुर डूबा शोक में
  3. जीवन और मृत्यु के युद्ध में 41 दिन बाद हारे राजू, ली अंतिम सांस

लखनऊ, बुधवार 21सितम्बर 2022 आश्विन मास कृष्ण पक्ष एकादशी, शरद ऋतु २०७९ राक्षस नाम संवत्सर। निदेशक, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग शिशिर ने फिल्म जगत में अपने सहज हास्य से एक अलग पहचान बनाने वाले प्रसिद्ध कॉमेडियन, पूर्व अध्यक्ष उ0प्र0 फिल्म विकास परिषद राजू श्रीवास्तव के असामयिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। 

उन्होंने अपनी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि राजू श्रीवास्तव के निधन से हास्य कला एवं फिल्म जगत को अपूरणीय क्षति हुई है।

राजू श्रीवास्तव के निधन पर प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की है वहीं पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजू श्रीवास्तव के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है राजू श्रीवास्तव का समाचार आते ही देशभर में शोक की लहर छा गई वहीं पर कानपुर में इसका असर सबसे अधिक है कानपुर सांसद सत्यदेव पचौरी, विधायक सुरेंद्र मैथानी आदि अनेक जनप्रतिनिधियों तथा कलाकार एसोसिएशन के सचिव विनोद मिश्र, जर्नलिस्ट सेवा परिषद के चेयरमैन संजय कुमार मिश्र, फिल्म जगत के महानायक अमिताभ बच्चन, फिल्म अभिनेता श्रीप्रकाश बाजपेयी, हास्य अभिनेता अन्नू अवस्थी, जॉनी लीवर, पृथ्वी रंगमंच के महासचिव मोहित बरुआ, कवि अशोक चक्रधर आदि अनेक सामाजिक विभूतियों ने जग को हंसाने वाले राजू श्रीवास्तव के निधन पर अपनी दुख भरी संवेदना व्यक्त करते हुए अश्रु भारी श्रद्धांजलि दी है।

श्री शिशिर ने दिवंगत आत्मा की शान्ति की कामना करते हुये ईश्वर से प्रार्थना की है कि शोक संतप्त परिजनों व उनके शुभचिंतकों और प्रशंसकों को इस दुःख की घड़ी को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

टिप्पणियाँ
Popular posts
हर व्यक्ति को प्रत्येक दिन योग का अभ्यास करना चाहिए - दिनेश सिंह कुशवाहा
चित्र
अवैध कब्जा करने वालों को चिन्हित करते हुए उनके खिलाफ एंटी भू माफिया, गैंगस्टर आदि धाराओं में कठोरतम कार्यवाही के निर्देश
चित्र
विश्व पर्यावरण दिवस पर पेड़ों के संरक्षण और संवर्धन का संकल्प लिया
चित्र
छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविध्यालय का डायट कानपुर देहात और डायट कानपुर नगर के साथ हुआ MoU
चित्र
सभी मतदेय स्थलों में छाया, शौचालय, पेयजल व्यवस्था एवं बुजुर्ग, दिव्यांग मतदाओं हेतु रैम्प आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए - जिलाधिकारी
चित्र