कानपुर नगर। सोमवार 03अक्टूबर 2022 (सूवि) आश्विन मास शुक्ल पक्ष अष्टमी, शरद ऋतु (शारदीय नवरात्र) २०७९ राक्षस नाम संवत्सर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कानपुर नगर, डॉ0 आलोक रंजन ने बताया कि कल दिनांक 04 अक्टूबर 2022 को जनपद कानपुर नगर के 27 स्थानों पर वैक्सीन लगाई जाएगी।
15 से 18 वर्ष आयु के लोगो के लिए 07 सेन्टर बनाए गए है जिनमें 700 डोज लगाई जायेगी। 12 वर्ष की आयु से 14 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए 04 सेंटर बनाए 400 गए हैं जिसमें डोज लगाई जायेगी ।बूस्टर डोज हेतु 23 सेंटरों पर 2800 कल जनपद कानपुर नगर के शहरी क्षेत्रों में 17 सेंटरों पर 2100 वैक्सीनेशन डोज तथा ग्रामीण क्षेत्रों के 10 सेंटरों में 1400 वैक्सीनेशन डोज लगाई जायेगी। कुल 27 सेंटरों मे 3500 डोज वैक्सीनेशन लगाई जाएगी।
addComments
एक टिप्पणी भेजें