गौवंश आश्रय स्थल की भूमि का स्थलीय निरीक्षण

कानपुर, शनिवार 01अक्टूबर 2022 (सूवि) आश्विन मास शुक्ल पक्ष षष्ठी, शरद ऋतु (शारदीय नवरात्र) २०७९ राक्षस नाम संवत्सर। जिलाधिकारी विशाख जी0 एवं एसपी आऊटर तेज स्वरूप सिंह ने आज ग्राम पंचायत मऊनखत वि0ख0 घाटमपुर में बनाई जाने वाली गौवंश आश्रय स्थल की भूमि का स्थलीय निरीक्षण किया।

निरीक्षण के काल खंड में उपस्थित पशु चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि ग्राम पंचायत में अस्थाई गौवंश आश्रय स्थल बन जाने के बाद इस क्षेत्र में ग्रामीण वासियों को आवारा गौवंश की समस्या से निदान मिल जायेगा।

इस पर जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि अति शीघ्रताशीघ्र से गौवंश आश्रय स्थल के कार्य को तेजी से आरम्भ कराया जाए। ततपश्चात जिलाधिकारी द्वारा ग्राम पंचायत मऊनखत वि0ख0 घाटमपुर में "हर घर जल से नल" योजना के तहत डाली जा रही पाइप लाइन एवं निर्माणाधीन पम्प हाउस के कार्य का औचक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने जल निगम के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि तेजी से कार्य को पूर्ण किया जाए तथा समस्त घरों में पाइप लाइन का कनेक्शन दिया जाए एक भी घर कनेक्शन से छूटने न पाए।

उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि पाइप लाइन डालने में गांव की जो भी सड़क, सीसी रोड, खरंजा आदि को खोदा गया है, उसे उसी स्थिति में ठीक करने की जिम्मेदारी सम्बन्धित कार्यदाई संस्था की है, इस कार्य मे लापरवाही करने वाली कार्यदाई संस्था के खिलाफ कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।

टिप्पणियाँ
Popular posts
हर व्यक्ति को प्रत्येक दिन योग का अभ्यास करना चाहिए - दिनेश सिंह कुशवाहा
चित्र
अवैध कब्जा करने वालों को चिन्हित करते हुए उनके खिलाफ एंटी भू माफिया, गैंगस्टर आदि धाराओं में कठोरतम कार्यवाही के निर्देश
चित्र
विश्व पर्यावरण दिवस पर पेड़ों के संरक्षण और संवर्धन का संकल्प लिया
चित्र
छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविध्यालय का डायट कानपुर देहात और डायट कानपुर नगर के साथ हुआ MoU
चित्र
सभी मतदेय स्थलों में छाया, शौचालय, पेयजल व्यवस्था एवं बुजुर्ग, दिव्यांग मतदाओं हेतु रैम्प आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए - जिलाधिकारी
चित्र