चुनावी जीत का उत्साह बीएसएनएल कर्मचारियों में

  1. दिनांक 12-10-22 को BSNL में  9वाँ सदस्यता सत्यापन शक्तिपूर्ण ढंग से समपन्न हुआ
  2. कुल 184 कर्मचारी मताधिकारी थे जिसमें 164 वोट पड़े
  3. BSNLएम्पलाईस यूनियन कानपुर, इस बार जीत नहीं पाई परंतु आल इंडिया में 15101वोट पाकर आगे रही जबकि एन एफ टी ई ने 10860 वोट प्राप्त किए। 
कानपुर, शुक्रवार 14अक्टूबर 2022 कार्तिक मास कृष्ण पक्ष पंचमी, शरद ऋतु २०७९ राक्षस नाम संवत्सर। भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) में 12 अक्टूबर को पूरे देश में कर्मचारी यूनियनों के इलेक्शन संचालित किये गए थे जिसमें कानपुर दूरसंचार जिले में 164 वोट पड़े थे। 

आज 14 अक्टूबर को पूरे देश में मतगणना की गई जिसमें कानपुर से एन एफ टी ई यूनियन को अभूतपूर्व विजय प्राप्त हुई है। कुल पड़े 164 मतों में से 97 वोट एन एफ टी ई को 38 वोट बीटीईयू (बीएमएस) व 23 वोट बीएसएनएल ईयू को प्राप्त हुए है।

विजयी यूनियन एन एफ टी ई के सुशील कुमार श्रीवास्तव सहायक परिमण्डल सचिव यूपी ईस्ट एवं विश्वनाथ वर्मा, जिला सचिव कानपुर ने इसे सभी कर्मचारियों की जीत बताया और जीत के उत्साह में यूनियन के जगन्नाथ गुप्ता, हरपिन्दर सिंह, दिनेश मिश्रा, रविराज दुबे, प्रकाशमणि, अनुराग सिंह, महेंद्र प्रताप सिंह, कैलाश गुप्ता, राम, कृष्ण कुमार सविता आदि सम्मिलित हुए।

टिप्पणियाँ
Popular posts
हर व्यक्ति को प्रत्येक दिन योग का अभ्यास करना चाहिए - दिनेश सिंह कुशवाहा
चित्र
अवैध कब्जा करने वालों को चिन्हित करते हुए उनके खिलाफ एंटी भू माफिया, गैंगस्टर आदि धाराओं में कठोरतम कार्यवाही के निर्देश
चित्र
छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविध्यालय का डायट कानपुर देहात और डायट कानपुर नगर के साथ हुआ MoU
चित्र
विश्व पर्यावरण दिवस पर पेड़ों के संरक्षण और संवर्धन का संकल्प लिया
चित्र
सभी मतदेय स्थलों में छाया, शौचालय, पेयजल व्यवस्था एवं बुजुर्ग, दिव्यांग मतदाओं हेतु रैम्प आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए - जिलाधिकारी
चित्र