भाषा विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में ओरियन्टेशन कार्यक्रम का आरंभ

लखनऊ, मंगलवार 01नवम्बर 2022 (सूवि) कार्तिक मास शुक्ल पक्ष अष्टमी, हेमन्त ऋतु २०७९ राक्षस नाम संवत्सर। के एम सी भाषा विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में आयोजित किये जा रहे पाँच दिवसीय ओरिएंटेशन प्रोग्राम (अभिविन्यास सत्र) के प्रथम दिन डॉ कौशल त्रिपाठी असिस्टेंट प्रोफेसर, भास्कर इंस्टिट्यूट ऑफ मास कम्यूनिकेशन, बुंदेलखंड विश्वविद्यालय ने विद्यार्थियों से मीडिया क्षेत्र में कैरियर बनाने के लिये की जाने वाली तैयारियों के बारे में बात की।

उन्होंने कहा कि तकनीकी युग की पत्रकारिता में भाषा की पकड़ साथ साथ सॉफ़्टवेयर और ग्राफ़िक की जानकारी होना भी आवश्यक है।

डॉ कौशल त्रिपाठीने बताया कि लगातार बदलते मीडिया कंजम्प्शन पैटर्न को समझ कर कॉन्टेंट तैयार करना मीडिया का अहम पहलू है। उन्होंने यह भी बताया कि विद्यार्थियों को हाउस जरनल, न्यूज़ बुलेटिन, ब्लागिंग, यूट्यूब चौनल एवं अन्य के माध्यम से लगातार लिखने और बोलने का अभ्यास करना चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों को ब्लॉगिंग, सोशल मीडिया तथा शॉर्ट वीडियो मेकिंग के विभिन्न पहलुओं की जानकारी भी दी।

दूसरे सत्र में काजल शर्मा, उप समाचार संपादक, हिंदुस्तान डिजिटल ने विद्यार्थियों से डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में अवसरों तथा चुनौतियों के विषय पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि उनके करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से हुई, लेकिन उन्होंने डिजिटल मीडिया की आवश्यकता को समझा और उसको सीखा और आज वो डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अलग मुकाम स्थापित कर चुकी है। उन्होंने कहा कि मीडिया के क्षेत्र में आगे बढ़ने का मंत्र लगातार सीखते रहना है। अपने वक्तव्य में उन्होंने डिजिटल मीडिया में लगातार हो रहे परिवर्तन और मैंटावर्स की भी चर्चा की। दोनों सत्र ऑनलाइन माध्यम से आयोजित किए गए।

पहले दिन के कार्यक्रम का संचालन डॉ तनु डंग, सहायक आचार्य, पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग ने किया। इस कार्यक्रम की समन्वयक डॉ रुचिता सुजाय चौधरी, विषय प्रभारी, पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग रही। कार्यक्रम में विभाग के विद्यार्थियों के अलावा डॉ सैयद क़ाजिम रिज़वी, डॉ शचीन्द्र शेखर एवं डॉ मोहम्मद नसीब उपस्थित रहे ।

टिप्पणियाँ
Popular posts
हर व्यक्ति को प्रत्येक दिन योग का अभ्यास करना चाहिए - दिनेश सिंह कुशवाहा
चित्र
अवैध कब्जा करने वालों को चिन्हित करते हुए उनके खिलाफ एंटी भू माफिया, गैंगस्टर आदि धाराओं में कठोरतम कार्यवाही के निर्देश
चित्र
छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविध्यालय का डायट कानपुर देहात और डायट कानपुर नगर के साथ हुआ MoU
चित्र
विश्व पर्यावरण दिवस पर पेड़ों के संरक्षण और संवर्धन का संकल्प लिया
चित्र
सभी मतदेय स्थलों में छाया, शौचालय, पेयजल व्यवस्था एवं बुजुर्ग, दिव्यांग मतदाओं हेतु रैम्प आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए - जिलाधिकारी
चित्र