लखनऊ, शुक्रवार 18नवम्बर 2022 (सूवि) मार्गशीर्ष मास कृष्ण पक्ष दसमी, हेमन्त ऋतु २०७९ राक्षस नाम संवत्सर। उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में अभियान चलाकर युवक एवं महिला मंगल दलों का गठन किया जायेगा। अपर मुख्य सचिव, खेल एवं युवा कल्याण डा0 नवनीत सहगल ने प्रदेश के समस्त जिलाधिकारियों एवं मुख्य विकास अधिकारियों को शीर्ष प्राथमिकता के आधार पर अभियान चलाकर मंगल दलों के गठन की कार्यवाही कर शासन को अवगत कराने के लिए पत्र भेजा है।
अपर मुख्य सचिव ने बताया कि प्रदेश की 58189 ग्राम पंचायतों में 116378 युवक एवं महिला मंगल दलों का गठन किया जाना है, जिसके सापेक्ष 47510 युवक एवं 42539 महिला मंगल दलों का गठन कराया जा चुका है, जबकि 10679 युवक तथा 15650 महिला मंगल दलों का गठन किया जाना अवशेष है। जनपद स्तर पर एक विशेष अभियान चलाकर ग्राम पंचायत स्तर पर अवशेष युवक एवं महिला मंगल दलों का गठन किया जायेगा।
डा0 सहगल ने बताया कि युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग द्वारा ग्राम पंचायत स्तर पर 15 से 35 आयुवर्ग के युवाओं को संगठित कर युवक एवं महिला मंगल दलों का गठन कराया जाता है। इन युवक एवं महिला मंगल दलों द्वारा राष्ट्रीय एवं सामाजिक महत्व के कार्यक्रमों यथा रक्तदान, टीकाकरण, खेलकूद, वृक्षारोपण, जैविक खेती, पुस्तकालय, जल संचयन साक्षरता एवं केन्द्र तथा राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार में योगदान किया जाता है।
addComments
एक टिप्पणी भेजें