प्रमुख सचिव नगर विकास ने की विभागीय समीक्षा बैठक

प्रदेश के सभी नगर निगमों के जलकल एवं राजस्व से संबंधित अधिकारियों के साथ की बैठ

लखनऊ, बुधवार 02नवम्बर 2022 (सूवि) कार्तिक मास शुक्ल पक्ष नवमी, हेमन्त ऋतु २०७९ राक्षस नाम संवत्सर।  प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात ने आज गोमतीनगर विस्तार स्थित नगरीय निकाय निदेशालय में प्रदेश के सभी नगर निगमों की जलकल एवं कर करेत्तर की समीक्षा बैठक की।

बैठक में उन्होंने कहा कि सभी नगर निगम अपने यहां जी0एस0आई0 सर्वे आधारित सम्पत्तियों की सूचना सही-सही संग्रहीत कर लें। इनमें विभिन्न क्षेत्रों जैसे अस्पताल स्कूल आदि की सम्पत्ति को भी चिन्हित कर लें।

उन्होंने कहा कि नगरों में सीवेज और वाटर कनेक्शनधारकों की संख्या बढ़ायी जाय। निकाय अपनी आय बढ़ाने के लिए प्रयास करें, इसके लिए करदाताओं की संख्या सही-सही चिन्हित किया जाय। साथ ही राजस्व संग्रह में भी वृद्धि के लिए प्रयास किया जाए। प्रमुख सचिव ने कहा कि प्रदेश में डेंगू का प्रकोप फैल रहा है इसकी रोकथाम हेतु समुचित व्यवस्था की जाय। इसके लिए कहीं भी जल जमाव न होने दिया जाय, नियमित फागिंग व एण्टीलार्वा का छिड़काव किया जाय।

बैठक में सचिव नगर विकास रंजन कुमार, विशेष सचिव अनिल कुमार, अपर निदेशक असलम अंसारी, उपनिदेशक सुनील यादव सहित प्रदेश के समस्त नगर निगमों के जलकल एवं राजस्व से संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
हर व्यक्ति को प्रत्येक दिन योग का अभ्यास करना चाहिए - दिनेश सिंह कुशवाहा
चित्र
अवैध कब्जा करने वालों को चिन्हित करते हुए उनके खिलाफ एंटी भू माफिया, गैंगस्टर आदि धाराओं में कठोरतम कार्यवाही के निर्देश
चित्र
छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविध्यालय का डायट कानपुर देहात और डायट कानपुर नगर के साथ हुआ MoU
चित्र
विश्व पर्यावरण दिवस पर पेड़ों के संरक्षण और संवर्धन का संकल्प लिया
चित्र
सभी मतदेय स्थलों में छाया, शौचालय, पेयजल व्यवस्था एवं बुजुर्ग, दिव्यांग मतदाओं हेतु रैम्प आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए - जिलाधिकारी
चित्र