उत्तर प्रदेश में सड़क दुर्घटना से होने वाली मृत्यु दर को नगण्य करने के लिए कार्यशाला का आयोजन

  • सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत छात्रों को किया गया जागरूक
  • सुरक्षा तथा मोटर वाहन संशोधन अधिनियम -2019 के प्रभावी प्रवर्तन' पर हित धारक कार्यशाला का आयोजन

कानपुर, शनिवार 21जनवरी 2023 माघ मास कृष्ण पक्ष अमावस्या, शिशिर ऋतु २०७९ राक्षस नाम संवत्सर। आज कंज्यूमर गिल्ड, उत्तर प्रदेश, कंज्यूमर वॉयस, नयी दिल्ली तथा उपभोक्ता संरक्षण कल्याण समिति, कानपुर के संयुक्त तत्वावधान में "सड़क सुरक्षा व मोटर वाहन संशोधन अधिनियम 2019 के प्रभावी प्रवर्तन" पर एक हितधारक कार्यशाला का आयोजन ज्ञान उद्यान इंटर कॉलेज, दादा नगर . कानपुर नगर में किया गया।

कार्यशाला में मुख्य रूप से मानवेंद्र सिंह एआरटीओ प्रवर्तन कानपुर, मोहम्मद हारूने रशीद ट्रैफिक इनचार्ज कानपुर दक्षिण, पदम मोहन मिश्र सचिव उपभोक्ता संरक्षण कल्याण समिति, अशोक सिंह प्रबन्धक ज्ञान उद्यान इंटर कॉलेज, संजय कुमार मिश्र चेयरमैन जर्नलिस्ट सेवा परिषद, छात्र- छात्राओं शिक्षकों, सामाजिक व गैर सरकारी संगठनों, उपभोक्ता संगठनों के प्रतिनिधि, मीडिया प्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे।

इस कार्यशाला में सड़क सुरक्षा में मोटरवाहन (संशोधन) अधिनियम- 2019 के प्रभावी प्रवर्तन व सड़क सुरक्षा संबंधी प्रावधानों पर विस्तार से चर्चा की गई तथा सड़क दुर्घटना से होने वाली मौतों में कम से कम करने के लक्ष्य में सभी हित धारकों की भूमिका व समन्वय स्थापित करने पर जोर दिया गया। इस कार्यशाला का उद्घाटन एआरटीओ मानवेंद्र सिंह के द्वारा किया गया तथा लोगो से यातायात नियमों के पालन की अपील की गई। इस अवसर पर उनके द्वारा बताया गया कि परिवहन विभाग द्वारा रोड सेफ्टी सेल के माध्यम से सड़क सुरक्षा में जन सहभागिता हेतु निरंतर कार्य किया जा रहा है एवं मोटर वाहन संशोधन अधिनियम 2019 का प्रभावी क्रियान्वन हो सके उसमें जनता का सहयोग अति आवश्यक है। 

एआरटीओ प्रवर्तन कानपुर मानवेंद्र सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार तथा परिवहन विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा संबंधी काफी महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे है तथा सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत जागरुकता कार्यक्रम, सड़क हादसे कैसे कम किए जाए इस पर चितन करने का एक अवसर है। मोहम्मद हारून ट्रैफिक इंचार्ज ने यातायात प्रबंधन, लोगों को सड़क सुरक्षा संबंधी नियमों को जानने एवं उनके अनुपालन करने की सलाह दी गई एवं बताया गया कि सड़क सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण विषय पर इस तरह की संगोष्ठी का आयोजन बहुत ही महत्वपूर्ण है तथा लोगों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने की आदत डालनी होगी।

अभिषेक श्रीवास्तव अध्यक्ष कंज्यूमर गिल्ड ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं से होने वाली मौतों में 2030 तक 50 प्रतिशत कमी लाने के लक्ष्य में उत्तर प्रदेश की भूमिका महत्वपूर्ण है तथा मोटर वाहन संशोधन अधिनियम - 2019 के सड़क सुरक्षा संबंधी प्रावधानों के व्यापक प्रचार प्रसार की आवश्यकता है। संस्था के द्वारा मोटर वाहन (संशोधन) अधिनियम - 2019 को लेकर पूरे उत्तर प्रदेश में पिछले कई वर्षों से जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। फलस्वरूप सभी हितधारकों के आपसी समन्वय से सड़क दुर्घटनाओं में कभी लाई जा सके।

इस अवसर पर बोलते हुए पदम मोहन मिश्र सचिव उपभोक्ता संरक्षण कल्याण समिति कानपुर ने कहा कि इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य सड़क सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण विषय में जनता की भागीदारी बढ़ाना हैं और इसमें स्वैच्छिक संगठनों का भी योगदान इसमें महत्वपूर्ण है और विशेषकर युवाओं को इस मोटर वाहन अधिनियम की जानकारी अवश्य होनी चाहिए जिससे कि वे सभी ट्रैफिक नियमों का पालन करें और सड़क पर सुरक्षित चलें जिससे कि किसी भी प्रकार के हादसे और दुर्घटनाओं को रोका जा सके।

इस कार्यशाला में कई विभागों के प्रतिनिधि, स्वैच्छिक संगठनों के प्रतिनिधि, मीडिया इत्यादि द्वारा प्रतिभाग किया गया एवं सभी के द्वारा सड़क सुरक्षा को कैसे और सशक्त किया जाए जिससे कि लोगों की जान सड़क पर बच सके पर चर्चा की गई जिससे कि उत्तर प्रदेश में सड़क दुर्घटना से होने वाली मृत्यु दर में अत्याधिक कमी लायी जा सके।

टिप्पणियाँ