फूलों की पालकी में धूमधाम से निकाली गई - त्रिपुर सुंदरी मां पीतांबरा की भव्य शोभा यात्रा

  1. उत्तर प्रदेश के कोने कोने से आए 108 संत एवं आचार्यों एवं धर्माचार्यों का हुआ सम्मा
  2. द्वितीय दिवस 108 आचार्यों द्वारा वेदी पूजन एवं मां पीतांबरा के श्रीविग्रह अधिवास एवं मूर्ति का संस्कार
  3. मुकदमे पर विजय और शत्रु बाधा के शमन हेतु होती है विशेष रूप में मां पीतांबरा की पूजा 

कानपुर, सोमवार 29मई 2023 (सूवि) ज्येष्ठ मास शुक्ल पक्ष नवमी, ग्रीष्म ऋतु २०८० नल नाम संवत्सर। ब्रह्मर्षि ज्योतिष योग संस्थान के तत्वावधान में मौनीघाट आजाद नगर में चल रहे तीन दिवसीय मां चतुर्भुजी पीतांबरा बगलामुखि स्थापना समारोह के द्वितीय दिवस प्रातः काल पूजन में समस्त वेदीयों के पूजन एवं मां चतुर्भुजी पीतांबरा के श्रीविग्रह अन्न अधिवास जल अधिवास के बाद क्षेत्र भ्रमण हेतु मां पीतांबरा के श्रीविग्रह को पालकी में बिठाकर भव्य शोभा यात्रा निकाली गई।

यह शोभायात्रा सायंकाल 4:30 बजे आजाद नगर मौनीघाट मंदिर से प्रारंभ होकर तिलक चौराहे से चिड़ियाघर होते हुए गंगा बैराज रोड पहलवान सिंह पुरवा से पुनः दांडी आश्रम होते हुए लगभग 2 किलोमीटर क्षेत्रफल में घूमती हुई मां की पालकी पुनः मौनी घाट स्थित हनुमान मंदिर पर लाई गई।

जहां मां की मूर्ति को मंदिर में विधि विधान के साथ रक्खा गया। मां पीतांबरा की इस भव्य शोभा यात्रा में सैकणो की संख्या में महिलाओ पुरुषों एवं बच्चों के साथ कई नगर के कई गणमान्य नागरिकों ने भी शिरकत की। यह जानकारी " ब्रह्मर्षि ज्योतिष योग संस्थान " के संस्थापक एवं पीतांबरा स्थापना समारोह के संयोजक ज्योतिषाचार्य आचार्य पं.अवधेश शास्त्री ने बताया कि इस अलौकिक आयोजन को संपन्न कराने हेतु अयोध्या, काशी, बांदा चित्रकूट, कानपुर देहात , शिवराजपुर, एवं नगर के कोने कोने से 108 श्रेष्ठ विद्वान आचार्यों धर्माचार्यों एवं प्रमुख मंदिरों के महंतों के पावन सानिध्य में मां के श्री विग्रह के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को गंगा दशहरा के पावन शुभ मुहूर्त में संपन्न किया जाएगा।

प्रांगण में पधारे समस्त आचार्य गणों सहित संत शिरोमणियों , एवं धर्माचार्यों का देरशाम आयोजित भजन संध्या कार्यक्रम में अंगवस्त्र देकर सम्मान किया गया । आयोजन के विशिष्ठ आचार्य प्रमोद तिवारी ने बताया कि मंगलवार को शुभ नक्षत्र में वेदी पूजन उपरांत मूर्ति संस्कार के साथ श्री विग्रह प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम संपन्न होगा । जिसके उपरांत मां की भव्य महाआरती एवं दिव्य दर्शनों उपरांत, प्रसाद वितरण तथा विशाल भंडारे का अयोजन देर रात्रि मां की इक्षा तक होगा।

इस अवसर पर मुख्य रूप से मुख्य रूप से प्रधान अर्चक पंडित अवधेश शास्त्री पंडित प्रमोद तिवारी, पंडित जय शंकर अग्निहोत्री दांडी स्वामी रामानंदाश्रम जी महाराज अद्वैत मठ, भागवताचार्य डाक्टर मनोज शुक्ल जी आचार्य लक्ष्मीनारायण शुक्ला जी, पंडित सियाराम द्विवेदी, पंडित संतोष मिश्रा पंडित अमल तिवारी, पंडित अरुण तिवारी, कथा व्यास कमलेश द्विवेदी पंडित कमल मिश्र सहित सैकणो भक्तगण उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
हर व्यक्ति को प्रत्येक दिन योग का अभ्यास करना चाहिए - दिनेश सिंह कुशवाहा
चित्र
अवैध कब्जा करने वालों को चिन्हित करते हुए उनके खिलाफ एंटी भू माफिया, गैंगस्टर आदि धाराओं में कठोरतम कार्यवाही के निर्देश
चित्र
विश्व पर्यावरण दिवस पर पेड़ों के संरक्षण और संवर्धन का संकल्प लिया
चित्र
छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविध्यालय का डायट कानपुर देहात और डायट कानपुर नगर के साथ हुआ MoU
चित्र
सभी मतदेय स्थलों में छाया, शौचालय, पेयजल व्यवस्था एवं बुजुर्ग, दिव्यांग मतदाओं हेतु रैम्प आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए - जिलाधिकारी
चित्र