जनपद के 44 छात्र/ छात्राओं को "प्रतिभा अलंकरण" समारोह में एक लाख रुपए के साथ टेबलेट, प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया

कानपुर नगर। बुधवार 14जून 2023 (सूवि) आषाढ़ मास कृष्ण पक्ष एकादशी, ग्रीष्म ऋतु २०८० नल नाम संवत्सर।जिलाधिकारी विशाख जी0 की उपस्थिति में आज बीएनएसडी शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज में माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश प्रयागराज द्वारा संचालित हाई स्कूल परीक्षा 2023 में जनपद कानपुर नगर में जनपद कानपुर नगर के विभिन्न बोर्डों के हाई स्कूल/ इंटरमीडिएट समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले मेघावी छात्र/छात्राओं को

"प्रतिभा अलंकरण" समारोह के अंतर्गत हाई स्कूल/ इंटरमीडिएट के 44 छात्र/ छात्राओं को एक एक टेबलेट, प्रशस्ति पत्र एवं ₹100000 प्रोत्साहन राशि का चेक वितरण किया गया।

उत्तर प्रदेश के संपूर्ण जिलों के मेधावी छात्र/ छात्राओं को आज मा0 मुख्यमंत्री जी के कर कमलों द्वारा लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया गया, जिसके क्रम में जनपद कानपुर नगर के 5 छात्र /छात्राओं को सम्मानित किया गया। जिसका सीधा प्रसारण एलईडी के माध्यम से किया गया। जनपद कानपुर नगर में हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 में कुल संचालित 688 माध्यमिक विद्यालयों के हाई स्कूल के कुल 48397 छात्र/छात्राएं परीक्षा में सम्मिलित हुए, जिनमें 45694 छात्र/छात्राएं उत्तीर्ण हुई, इस प्रकार हाईस्कूल का परीक्षाफल 94.10 प्रतिशत रहा।

जनपद कानपुर नगर का हाईस्कूल का परीक्षा फल प्रदेश स्तर की रैंकिंग में प्रथम स्थान पर रहा। इसी प्रकार इंटरमीडिएट के कुल 47008 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए जिसमें से 37803 छात्र/ छात्राएं उत्तीर्ण घोषित की गई। इंटरमीडिएट परीक्षा फल 80.42 प्रतिशत रहा ,जो प्रदेश रैंकिंग में 17 स्थान पर रहा।

उक्त कार्यक्रम में माननीय विधायक सुरेंद्र मैथानी द्वारा मेधावी छात्र/छात्राओं को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नगर अतुल कुमार जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ फतेह बहादुर सिंह आदि अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
हर व्यक्ति को प्रत्येक दिन योग का अभ्यास करना चाहिए - दिनेश सिंह कुशवाहा
चित्र
अवैध कब्जा करने वालों को चिन्हित करते हुए उनके खिलाफ एंटी भू माफिया, गैंगस्टर आदि धाराओं में कठोरतम कार्यवाही के निर्देश
चित्र
छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविध्यालय का डायट कानपुर देहात और डायट कानपुर नगर के साथ हुआ MoU
चित्र
विश्व पर्यावरण दिवस पर पेड़ों के संरक्षण और संवर्धन का संकल्प लिया
चित्र
सभी मतदेय स्थलों में छाया, शौचालय, पेयजल व्यवस्था एवं बुजुर्ग, दिव्यांग मतदाओं हेतु रैम्प आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए - जिलाधिकारी
चित्र