ट्रांसमिशन लाइनों एवं उपकेन्द्रो के निर्माण में और तेजी लाये-एम0 देवराज

लखनऊ, मंगलवार 04जुलाई 2023 (सूवि) शुद्ध श्रावण मास कृष्ण पक्ष प्रतिपदा, वर्षा ऋतु २०८० नल नाम संवत्सर। उ0प्र0 पावर कारपोरेशन एवं उ0प्र0 ट्रांसमिशन कारपोरेशन के अध्यक्ष एम0 देवराज ने आज ट्रांसमिशन कारपोरेशन की समीक्षा बैठक में निर्देशित किया कि ट्रांसमिशन कारपोरेशन उपकेन्द्रो एवं लाइनों के निर्माण के अपने लक्ष्यों को निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करें।

कारपोरेशन अध्यक्ष एम0 देवराज ने कहा कि ट्रांसमिशन उपकेन्द्रों एवं लाइनों की परियोजनायें निर्धारित समय से पूरी हो, इसके लिये अधिकारी लगातार कड़ी मानीटरिंग करें। आपूर्ति को और बेहतर बनाये जाने के लियेे ट्रांसमिशन लाइनों एवं उपकेन्द्रों का समय से पूर्ण किया जाना अत्यन्त महत्वपूर्ण है। उन्होंने ट्रांसमिशन लाइनों एवं उपकेन्द्रों के निर्माण के लिये जमीन की व्यवस्था में शिथिलता एवं लापरवाही पर सख्त कार्यवाई के निर्देश दिये। अध्यक्ष ने प्रस्तावित 220 एवं 132 केवी उपकेन्द्रों के लिये जमीन उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु किये जा रहे प्रयासों पर गहरा असंतोष व्यक्त किया।

अध्यक्ष ने निगम में चल रही कार्मिकों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की समीक्षा करते हुये कहा कि ऐसेे प्रकरणों को शीघ्र से शीघ्र पूरा करना चाहिए। उन्होंने ऑडिट कार्यों एवं ई0आर0पी0 में तेजी लाने के भी निर्देश दिये। अध्यक्ष ने ट्रांसमिशन के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे जिला प्रशासन से लगातार सम्पर्क में रहकर स्थानीय व्यवधानों एवं उपभोक्ताओं की समस्याओं को हल कराते रहें।

बैठक में उ0प्र0 ट्रांसमिशन कारपोरेशन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ