जिलों को 500 करोड़ रूपये की धनराशि कल 31जुलाई को भेजी जायेगी - केशव प्रसाद मौर्य

  • मनरेगा के अंतर्गत सामग्री मद के भुगतान हेतु सोमवार को जिलों को भेजी जायेगी 500 करोड़ रूपये की धनराशि - केशव प्रसाद मौर्य

लखनऊ, रविवार 30जुलाई 2023 (सूवि) अधिक श्रावण मास शुक्ल पक्ष द्वादशी, वर्षा ऋतु २०८० नल नाम संवत्सर। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ग्राम्य विकास विभाग के सभी सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि मनरेगा के तहत सभी अनुमन्य कार्य नियमानुसार तीव्र गति से कराये जांय, कार्यों में धन की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी। उनके निर्देश पर कल 31जुलाई को मनरेगा के तहत विगत वर्ष के सामग्री मद के भुगतान हेतु को जिलों को 500 करोड़ रूपये की धनराशि भेजी जायेगी। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि समस्त देयों का नियमानुसार समय से भुगतान कराया जाय और कार्यों में गति लाई जाय।

समस्त मुख्य विकास अधिकारी/उपायुक्त (श्रम रोजगार)/कार्यक्रम अधिकारी/अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिए गए हैं कि भेजी जा रही धनराशि से सामग्री अंश का भुगतान करते समय समस्त शासनादेशों/सुसंगत नियमों का पालन अनिवार्य रूप से किया जाय। सिटीजन इनफार्मेशन बोर्ड /छोटी धनराशि के भुगतान अनिवार्य रूप से प्राथमिकता पर किये जांए। सामग्री अंश के भुगतान में वन वर्क,- वन एफटीओ के सिद्धांत का पालन अनिवार्य रूप से किया जाए।

टिप्पणियाँ
Popular posts
हर व्यक्ति को प्रत्येक दिन योग का अभ्यास करना चाहिए - दिनेश सिंह कुशवाहा
चित्र
अवैध कब्जा करने वालों को चिन्हित करते हुए उनके खिलाफ एंटी भू माफिया, गैंगस्टर आदि धाराओं में कठोरतम कार्यवाही के निर्देश
चित्र
विश्व पर्यावरण दिवस पर पेड़ों के संरक्षण और संवर्धन का संकल्प लिया
चित्र
छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविध्यालय का डायट कानपुर देहात और डायट कानपुर नगर के साथ हुआ MoU
चित्र
सभी मतदेय स्थलों में छाया, शौचालय, पेयजल व्यवस्था एवं बुजुर्ग, दिव्यांग मतदाओं हेतु रैम्प आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए - जिलाधिकारी
चित्र