खरीफ फसलों के आच्छादन पर कृषि मंत्री ने ली समीक्षा बैठक

लखनऊ, बुधवार 26जुलाई 2023 (सूवि) अधिक श्रावण मास शुक्ल पक्ष अष्टमी, वर्षा ऋतु २०८० नल नाम संवत्सर। प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही जी द्वारा आज प्रदेश में खरीफ फसलों के आच्छादन की स्थिति की गहन समीक्षा करते हुए कृषि विभाग के समस्त जनपदीय अधिकारियों, तकनीकी सहायकों तथा वी०टी०एम०/ए०टी०एम० को निर्देशित किया कि अपने-अपने क्षेत्रों में जहाँ नहरों से सिंचाई की व्यवस्था सुनिश्चित है, अविलम्ब धान की रोपाई का कार्य पूरा कराएं। 

किसान भाइयों को प्रिन्ट मीडिया तथा परिचर्चा के माध्यम से समय से खरीफ फसलों की बुवाई, रोपाई के लिए जागरूक करें। जिन जनपदों में कम वर्षा की स्थिति के कारण रोपाई नहीं हो पा रही है उन जनपदों में दलहनी फसलें मूँग, उर्द तथा तिल की बुवाई कराएं।

उन्होंने कहा कि कम वर्षा वाले क्षेत्रों में ज्वार, बाजरा के साथ अरहर की खेती सफलतापूर्वक की जा सकती है, इसकी जानकारी सभी न्याय पंचायतों के माध्यम से किसान भाइयों तक अवश्य पहुँचाई जाय। आगामी सप्ताह से किसान पाठशाला का कार्यक्रम आयोजित किया जाना है। पाठशालाओं के माध्यम से किसान भाइयों को नैनो यूरिया, नैनो डी०ए०पी० के प्रयोग को अवश्य बताया जाए। इस बार धान में टॉप-ड्रेसिंग में प्रयोग की जाने वाली दानेदार यूरिया के स्थान पर नैनो यूरिया से टॉप-ड्रेसिंग कराने हेतु हर संभव प्रयास किया जाय।

टिप्पणियाँ
Popular posts
हर व्यक्ति को प्रत्येक दिन योग का अभ्यास करना चाहिए - दिनेश सिंह कुशवाहा
चित्र
अवैध कब्जा करने वालों को चिन्हित करते हुए उनके खिलाफ एंटी भू माफिया, गैंगस्टर आदि धाराओं में कठोरतम कार्यवाही के निर्देश
चित्र
विश्व पर्यावरण दिवस पर पेड़ों के संरक्षण और संवर्धन का संकल्प लिया
चित्र
छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविध्यालय का डायट कानपुर देहात और डायट कानपुर नगर के साथ हुआ MoU
चित्र
सभी मतदेय स्थलों में छाया, शौचालय, पेयजल व्यवस्था एवं बुजुर्ग, दिव्यांग मतदाओं हेतु रैम्प आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए - जिलाधिकारी
चित्र