आजादी का अमृत महोत्सव योजना के समापन सामारोह की प्रदेश मे 09 अगस्त 2023 से 25 अगस्त 2023 तक धूम

कानपुर। बुधवार 09अगस्त 2023 (सूवि) अधिक श्रावण मास कृष्ण पक्ष अष्टमी, वर्षा ऋतु २०८० नल नाम संवत्सर। आजादी का अमृत महोत्सव योजना के समापन सामारोह मे प्रदेश मे ˈमेरी माटी, मेरा देशˈ कार्यक्रम का आयोजन विभिन्न विभागो द्वारा दिनांक 09 अगस्त 2023 से 25 अगस्त 2023 तक विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से किया जा रहा है।

उक्त के अनुपालन में आज दिनांक 09.08.2023 को नगर निगम मुख्यालय मोतीझील प्रांगण में मेरी माटी मेरा देशˈ कार्यक्रम के अन्तर्गत मा0 महापौर महोदया द्वारा उपस्थिति अधिकारियो/कर्मचारियों को अमृत कलश हेतु मिटटी का संग्रहण कराया गया 

पंचप्रण के अंतर्गत राष्ट्र प्रेम, के प्रति प्रत्येक नागरिको को निष्ठावान एवं देश के प्रति समर्पण की भावना तथा देश के हित में शहीद हुये देशभक्तो,एवं शहीदों के प्रति सम्मान एवं राष्ट्र की रक्षा करने के लिये शपथ दिलायी गयी। उक्त कार्यक्रम को नगर निगम के समस्त जोनल कार्यालयो में भी मनाया गया तथा नगर निगम क्षेत्र में स्थिति सरकारी विद्यालयों में षिलाफलकम लगाया गया एवं विद्यालया के समस्त छात्र/छात्राओं को भी देष के अमर वीर सपूतो को बंदन नमन एवं सम्मान तथा देश रक्षा की शपथ दिलायी गयी।

इस संबंध में नगर आयुक्त शिवशरनप्पा जी0एन0 ने नोडल अधिकारी प्रतिपाल चौहान को निर्देश दिए कि मेरा माटी मेरा देश के अंतर्गत दिनांक 25 तक सतत कार्यक्रमों का आयोजन होता रहे ताकि शासन के द्वारा दिए गए निर्देशों का अक्षरसा अनुपालन सुनिश्चित हो सके।

टिप्पणियाँ