जिला उद्योग बंधु की बैठक में जिलाधिकारी द्वारा संबंधित विभागों के अधिकारियों को निम्नलिखित निर्देश दिए गए:-
• आई०आई०ए० द्वारा चौबेपुर फैक्ट्री एरिया में जलभराव की समस्या के संबंध में परियोजना निदेशक एनएचएआई को निर्देशित किया गया कि नाला निर्माण हेतु आगणन बनाकर अध्यक्ष, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को प्रेषित किया जाए ताकि जलभराव की समस्या का समाधान हो सके।
• कानपुर इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कोऑपरेटिव स्टेट लिमिटेड द्वारा दादा नगर औद्योगिक क्षेत्र में पार्क संख्या 97-ए ग्रीन बेल्ट एवं पार्क संख्या 165 बी पर अनाधिकृत रूप से अतिक्रमण करते हुए कब्जा करने की समस्या के दृष्टिगत उपायुक्त, उद्योग को निर्देशित किया गया कि उक्त स्थान को अतिक्रमण से मुक्त कराए जाने हेतु उप जिलाधिकारी(सदर) एवं उद्योगों के प्रतिनिधियों के साथ निरीक्षण कर उक्त समस्या का निस्तारण कराना सुनिश्चित करें।
• आई०आई०ए० कानपुर नगर द्वारा दादा नगर मुख्य मार्ग के किनारे नाली निर्माण कराए जाने की समस्या के दृष्टिगत नगर निगम को नाली निर्माण किए जाने हेतु प्रस्ताव तैयार किए जाने के निर्देश दिए गए।
• चकेरी इंडस्ट्रियल एसोसिएशन द्वारा चकेरी गांव से चकेरी औद्योगिक क्षेत्र के मुख्य द्वार तक स्ट्रीट लाइट न होने की समस्या उठाई जिस पर निर्देशित किया गया कि उक्त क्षेत्र के जोनल अधिकारी स्थलीय निरीक्षण कर नगर निगम सीमा में होने की स्थिति में मार्ग प्रकाश व्यवस्था हेतु यथावश्यक कराना सुनिश्चित करें।
• आई०आई०ए० कानपुर चैप्टर द्वारा केस्को विभाग द्वारा पूर्ण आवंटन या पुराने किराएदार के बिजली बकाए को वर्तमान आवंटी से जमा कराने की समस्या के संबंध में निर्देशित किया गया कि वर्तमान आवंटी का प्रार्थनापत्र प्राप्त होने पर पुराने बकायदारों की जानकारी एकत्र करने के लिए तहसील की टीम लगाकर उक्त समस्या के निस्तारण किए जाने के निर्देश दिए।
• लघु उद्योग भारती द्वारा दादा नगर से लेकर पनकी साइट-1,2,3,4 इस्पात नगर एवं बाईपास तक कतिपय स्थानों पर कबाड़ियों द्वारा अनाधिकृत रूप से कब्जे किए जाने के संबंध में समस्या उठाई गई, जिसके संबंध में निर्देशित किया गया कि नगर निगम, पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त रूप से अभियान चलाकर अवैध रूप से अनाधिकृत कब्जों को खाली कराना सुनिश्चित किया जाए तथा खाली कराई गई भूमि पर पौधरोपण कराना सुनिश्चित किया जाए।
• पी0आई0ए0 द्वारा गन फैक्ट्री से पनकी इंडस्ट्रियल एस्टेट चारको जाने वाले मुख्य मार्ग में गड्ढे की मरम्मत करने के संबंध में समस्या उठाई गई जिस पर अपर सचिव केडीए को जल भराव एवं गड्ढे की मरम्मत कराए जाने के निर्देश दिए।बैठक में उपायुक्त, उद्योग सुधीर कुमार, अपर सचिव, केडीए गुडाकेश शर्मा आदि संबंधित अधिकारियों के साथ समस्त औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
addComments
एक टिप्पणी भेजें