कार्यपरिषद की बैठक, विवि का 38वां दीक्षान्त समारोह 28 सितंबर दिन गुरूवार को होगा सम्पन्न

कानपुर। सोमवार 18सितम्बर 2023 (सूत्र) भाद्रपद मास शुक्ल पक्ष तृतीया, शरद ऋतु २०८० नल नाम संवत्सर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय की सोमवार को हुई कार्यपरिषद की बैठक में पूर्व के सभी प्रस्तावों का अनुमोदन किया गया। विश्वविद्यालय के सेंटर ऑफ अकादमिक भवन में कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक की अध्यक्षता में हुई बैठक में 38वां दीक्षान्त समारोह दिनांक 28.09.2023 (गुरूवार) में पदक प्रदान किये जाने हेतु ’मेडल मैरिट लिस्ट’ का अनुमोदन किया गया। 

साथ ही 38वां दीक्षान्त समारोह में पी0एच0डी अवार्ड किये जाने वाले स्कालर्स की सूची से माननीय कार्य परिषद को संसूचित किया गया।

विश्वविद्यालय में कार्यरत  समूह ’घ’ के पदोन्न्ति परीक्षा उत्तीर्ण  06 कर्मचारियो की समूह ’ग’  के न्यूनतम गैर तकनीकि पद मे पदोन्नत किये जाने का निर्णय लिया गया। साथ ही विश्वविद्यालय परिसर स्थित अनुदानित विभागो में रिक्त पदो के सापेक्ष पदों पर आचार्य, सह आचार्य, सहायक आचार्य एवं सहायक अभियन्ता(सिविल) पर साक्षात्कार/चयन हेतु दिनांक 15.09.2023, 16.09.2023 एवं  17.09.2023 को सम्पन्न चयन समिति की रिपोर्ट/अनुशंसा के सील बन्द लिफाफे पटल पर माननीय कार्यपरिषद के समक्ष खोलने के उपरांत चयनित शिक्षको के नाम, अंग्रेजी विभाग में सह आचार्य, सुरेश मणि त्रिपाठी एवं सहायक आचार्य पर प्रभात गौरव मिश्रा, लक्ष्मण कुमार, एजुकेशन में सहायक आचार्य बद्री नारायण मिश्रा, बायोटेक्नॉलजी में सहायक आचार्य, दीपेश कुमार वर्मा एवं सह आचार्य लाइफ साइंस राकेश कुमार शर्मा को चयनित किया गया। अस्सिटेंट इंजीनियर के पद जगदीश प्रसाद शर्मा का चयन हुआ है।

बैठक में विश्वविद्यालय परिसर में नैक, एनआईआरएफ, क्यूएस वर्ल्ड रैंकिंग के लिए शोध कारणों को बढ़ावा देने के सम्बन्ध में प्रो0 शलभ, डीन एकेडमिक अफेयर्स, आई0आई0टी0 कानपुर के अध्यक्षता मे 04 सदस्यीय समिति का गठन किये जाने निर्णय लिया गया।

हर सब्जेक्ट के टॉपर को मिलेगा सम्मान

कार्यपरिषद की बैठक में तय किया गया कि दीक्षांत में हर विषय के टॉपर को सर्टिफिकेट से सम्मानित किया जाएगा। अभी तक के सभी दीक्षांत समारोह में सिर्फ फैकल्टी के टॉपर को ही सम्मानित किया जाता रहा है। पहली बार विश्वविद्यालय में यह व्यवस्था की जा रही है कि अब हर सब्जेक्ट के टॉपर को सर्टिफिके से सम्मानित किया जाएगा।  

आईपीआर सेल का होगा गठन

कार्यपरिषद की बैठक में आईपीआर (बौद्धिक संपदा अधिकार) पर पॉलिसी बनाये जाने पर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया जिसके लिये आई0पी0आर0 और टेक्नोलॉजी ट्रान्सफर सेल का गठन किया जायेगा, जिनके द्वारा यह सुनिश्चित किया जायेगा कि विश्वविद्यालय के शिक्षको द्वारा समस्त पेटेन्ट विश्वविद्यालय के नाम से किया जायेगा तथा पेटेन्ट कराने सम्बन्धी व्यय का वहन विश्वविद्यालय कोष से किया जायेगा, इस हेतु बजट की उपलब्धता के अन्तर्गत रूपये 05 लाख के बजट का प्रावधान किया जायेगा। बैठक में प्रति कुलपति प्रो सुधीर कुमार अवस्थी, कुलसचिव डॉ अनिल कुमार यादव, वित्त नियंत्रक अशोक कुमार त्रिपाठी, परीक्षा नियंत्रक राकेश कुमार समेत सभी कार्यपरिषद के सदस्य मौजूद रहे।

28 सितंबर को होगा सीएसजेएमयू का दीक्षांत समारोह

-पद्मश्री प्रो अनिल कुमार गुप्ता, संस्थापक हनी बी नेटवर्क एवं विजिटिंग फैकल्टी, आईआईएम अहमदाबाद होंगे मुख्य अतिथि

- प्रो0 अनिल गुप्ता आई0आई0एम0 अहमदाबाद एवं प्रो0 मनीन्द्र अग्रवाल आई0आई0टी0 कानपुर को मानद् उपाधि से सम्मानित किये जाने का निर्णय।

छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय में सत्र 2022-23 के दीक्षांत समारोह का आयोजन 28 सितंबर को किया जाएगा। विश्वविद्यालय के रानी लक्ष्मीबाई प्रेक्षागृह में होने वाले इस आयोजन में कुलाधिपति श्रीमती आनंदीबेन पटेल मेधावियों को मेडल एवं उपाधि प्रदान करेंगी। पूर्वाह्न 11 बजे से होने वाले इस कार्यक्रम के लिए राज्यपाल सचिवालय से आधिकारिक रूप से सहमति प्रदान कर दी गयी है। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पद्मश्री प्रो अनिल कुमार गुप्ता, संस्थापक हनी बी नेटवर्क एवं विजिटिंग फैकल्टी, आईआईएम अहमदाबाद रहेंगे। पूर्व में दीक्षांत समारोह के लिए 12 बजे अपराह्न का समय तय किया गया था। सोमवार को राज्यपाल सचिवालय से विश्वविद्यालय को भेजे गए पत्र में समय में बदलाव करते हुए दीक्षांत समारोह का क्षण प्रतिक्षण कार्यक्रम उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया गया है।

टिप्पणियाँ
Popular posts
हर व्यक्ति को प्रत्येक दिन योग का अभ्यास करना चाहिए - दिनेश सिंह कुशवाहा
चित्र
अवैध कब्जा करने वालों को चिन्हित करते हुए उनके खिलाफ एंटी भू माफिया, गैंगस्टर आदि धाराओं में कठोरतम कार्यवाही के निर्देश
चित्र
छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविध्यालय का डायट कानपुर देहात और डायट कानपुर नगर के साथ हुआ MoU
चित्र
विश्व पर्यावरण दिवस पर पेड़ों के संरक्षण और संवर्धन का संकल्प लिया
चित्र
सभी मतदेय स्थलों में छाया, शौचालय, पेयजल व्यवस्था एवं बुजुर्ग, दिव्यांग मतदाओं हेतु रैम्प आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए - जिलाधिकारी
चित्र