जॉइंट फोरम बना कर दिया ज्ञापन अपने अधिकारों को बचाने के लिए कर्मचारी हैं आंदोलन के मूड में

  • जॉइंट फोरम के अध्यक्ष बने सुधीर कुमार पांडे 
  • विभागीय नव संगठनों को मिलाकर बना ज्वाइंट फोरम
  • सुधीर कुमार पांडे की अगवाई में दिया गया ज्ञापन कर्मचारी हैं आंदोलन के मूड में 

कानपुर नगर। बुधवार 13सितम्बर 2023 (सूत्र) भाद्रपद मास कृष्ण पक्ष चतुर्दशी, शरद ऋतु २०८० नल नाम संवत्सर। बड़ौदा यूपी बैंक प्रबन्धन की बैंक विरोधी नीतियों के कारण एक निजी संस्था "बी०सी०जी०" को अत्यधिक पारिश्रमिक पर सलाहकार नियुक्त कर बड़ौदा बैंक के क्षेत्राधिकार में स्थित प्रायोजक बैंक बैंक आफ बड़ौदा की शाखाओं को अनुचित लाभ पहुचाने की नीयत से किए जा रहे कार्यों पर पूर्ण विराम लगाने के लिए ज्वाइंट फोरम ने आठ मांगो भरा ज्ञापन क्षेत्रीय प्रबंधक को सोपा।

ज्ञापन देने के पूर्व सभी कर्मचारियों ने क्षेत्रीय कार्यालय पथ पर विरोध प्रदर्शन का जुलूस निकाला मांगों को लेकर नारेबाजी की

नवनियुक्त जॉइंट फॉर्म के अध्यक्ष सुधीर कुमार पांडे ने कहा की बड़ौदा यूपी बैंक की लगातार लाभ कमाने के साथ साथ क्षेत्र के हजारों गरीब परिवारों और किसानों को, सर्वाधिक जनधन खाता खोलकर गरीब परिवारों को ग्राहक बना कर बैंकिंग सुबिधा देने वाली शाखाओं को बन्द करने का प्रयास किया जा रहा है और विगत 3 वर्षों से नयी भर्ती पर मनमाने ढंग से पूर्ण प्रतिबन्ध लगाते हुए प्रायोजक बैंक के स्केल 5 तक के अधिकारियों को प्रतिनियुक्ति पर भेजा गया है तथा हमारे अधिकारियों और कर्मचारियों का अनुचित उत्पीड़न किया जा रहा है।

अध्यक्ष सुधीर कुमार पांडे ने आरोप लगाते हुए कहा कि बडौदा यूपी बैंक में कार्यरत अधिकारी और कर्मचारी सवर्ग के समस्त संगठन

  1. बड़ौदा यूपी बैंक इम्पलाइज यूनियन (NFRRBE) 
  2. बड़ौदा यूपी बैंक आफीसर्स एशोशियसन (NFRRBO) 
  3. बड़ौदा यूपी बैंक बैंक अधिकारी संगठन (AIGBOO) 
  4.  बड़ौदा यूपी बैंक वर्कस आग्रनाइजेशन (AIGBWO) 
  5. बड़ीदा यूपी बैंक स्टाफ एशोशियसन (AIGBEA) 
  6. बडौदा यूपी बैंक अधिकारी एशोशियसन (AIGBOA) 
  7. बड़ौदा यूपी बैंक आफीसर्स फेडरेशन (AIBOC) 
  8. बड़ौदा यूपी बैंक इम्पलाइज कांग्रेस(AIBEC) 
  9. बड़ौदा यूपी बैंक आफीसर्स कांग्रेस(AIBOC)  

ने साझा मंच बना कर प्रबन्धन के वर्तमान निर्णयों और कार्यवाहियों के विरोध का निर्णय लिया है। जिसके समर्थन में ज्वाइट फोरम द्वारा हड़ताल की नोटिस दिनांक 8 सितम्बर 2023 को प्रबन्धन सहित समस्त सम्बन्धित अधिकारियों को प्रेषित कर दी गयी है। अतः नोटिस में उद्धत आन्दोलनात्मक कार्यक्रम के अनुसार आज कार्यालय समय पश्चात विरोध प्रदर्शन और मांगों से सम्बन्धित ज्ञापन देने के लिए हम सभी लोग एकत्रित हुए हैं।

देखते ही देखते कर्मचारियों ने बैंक ऑफ़ बड़ौदा के क्षेत्रीय कार्यालय पथ पर विरोध जुलूस निकाला अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी की और एक सभा कर आगे की आंदोलन रणनीति पर चर्चा की गई इसके बाद सभी ने क्षेत्रीय प्रबंधक के कार्यालय में घुसकर अध्यक्ष बड़ौदा यूपी बैंक प्रधान कार्यालय गोरखपुर उ०प्र० को संबोधित आठ प्रमुख मांगों वाला ज्ञापन क्षेत्रीय प्रबंधक को सोपा, जिसमें यह भी कहा गया है कि यदि मांग नहीं पूरी की जाएगी तो ज्वाइंट फोरम द्वारा क्रमशः चार श्रेणी में अलग-अलग तिथियों पर आंदोलनात्मक कार्यक्रम किए जाएंगे।

आन्दोलनात्मक कार्यक्रम का विवरण

  • प्रधान कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना व ज्ञापन..25 सितम्बर 2023
  • एक दिवसीय बैंक व्यापी सांकेतिक हड़ताल.. ...दिनांक 03 अक्टूबर 2023
  • बैंक आफ बड़ौदा कारपोरेट आफिस पर प्रदर्शन व ज्ञापन... - माह अक्टूबर 2023 में
  • अनिश्चित कालीन हड़ताल तिथि का निर्धारण बैठक के बाद किया जायगा

यदि आंदोलन की टाइमिंग का ध्यान दें तो मजे की बात यह है कि 2024 में देश में चुनाव होने हैं और विपक्ष की रणनीति है कि किसी भी प्रकार से मोदी सरकार की पुनरावृत्ति न हो। यद्यपि ऐसे आंदोलन से सरकार विरोधी माहौल बनाने का पहले भी प्रयास किया जाता रहा है।

कार्यक्रम में ज्वाइंट फोरम के सदस्यों ने सहभागिता की जिसमें मुख्य रूप से सुधीर पाण्डेय चेयरमैन, ज्वाइंट फोरम विकास प्रवीण, किंजल्क कुमार त्रिवेदी, डी पी शुक्ला, मनोज कटियार, सुशील मिश्रा,संजय गुप्ता, पी सी शुक्ला, कानोजिआ जी, धीरेन्द्र, नीलम पाठक, रिषा तिवारी आदि उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
हर व्यक्ति को प्रत्येक दिन योग का अभ्यास करना चाहिए - दिनेश सिंह कुशवाहा
चित्र
अवैध कब्जा करने वालों को चिन्हित करते हुए उनके खिलाफ एंटी भू माफिया, गैंगस्टर आदि धाराओं में कठोरतम कार्यवाही के निर्देश
चित्र
विश्व पर्यावरण दिवस पर पेड़ों के संरक्षण और संवर्धन का संकल्प लिया
चित्र
सभी मतदेय स्थलों में छाया, शौचालय, पेयजल व्यवस्था एवं बुजुर्ग, दिव्यांग मतदाओं हेतु रैम्प आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए - जिलाधिकारी
चित्र
छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविध्यालय का डायट कानपुर देहात और डायट कानपुर नगर के साथ हुआ MoU
चित्र