जिसमे फतेहपुर जनपद के एकेडमिक रिसोर्सपरसन एवं नवाचारिक शिक्षक डॉ0 सुनील कुमार तिवारी का चयन किया गया है।
संस्थान की उपनिदेशिका एवं इस कार्यक्रम की संयोजक डॉ0 दीप्ति मिश्रा ने बताया कि शासन के मंशानुरूप अगले सत्र से उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा के सभी विद्यालयों मे कक्षा 1 व 2 मे एन0 सी0ई0आर0टी0 की गणित विषय मे आनंदमय गणित तथा हिंदी विषय मे सारंगी की पाठ्यपुस्तक पढ़ाई जायेगी। जिसका कस्टमाइजेशन डॉ0 सुनील कुमार तिवारी के सहसंयोजकत्व मे पूर्ण किया गया है। जिसमे रोचक तत्वों कों शामिल किया गया ताकि बच्चे आनंद पूर्वक आनंदमय गणित कों पढ़ सके।
प्राचार्य राज्य शिक्षा संस्थान प्रयागराज नवल किशोर ने बताया कि डॉ0 सुनील कुमार तिवारी द्वारा संस्थान मे प्राथमिक, उच्च प्राथमिक विशेष शिक्षक प्रशिक्षण, खेल एवं स्वास्थ्य शिक्षक प्रशिक्षण, वैदिक गणित प्रशिक्षण, तथा गणित शब्दकोश,वैदिक गणित मॉड्यूल, कक्षा 1,2 के लिए आनंदमय गणित और हिंदी मे सारंगी का कस्टमइजेशन का कार्य सफलता पूर्वक किया है उन्होने यह भी बताया कि अगले कुछ वर्षो मे एन सी ई आर टी की पाठ्यपुस्तकें कों अन्य कक्षाओं मे भी पढ़ाया जाना संभावित है। प्राचार्य ने प्रमाणपत्र देकर डॉ0 सुनील कुमार तिवारी कों सम्मानित किया।
addComments
एक टिप्पणी भेजें