प्रधानाचार्य की तीन दिवसीय ट्रेनिंग का समापन

कानपुर नगर। रविवार 03 दिसंबर 2023 (सूवि) मार्गशीर्ष मास कृष्ण पक्ष षष्ठी, शरद ऋतु २०८० नल नाम संवत्सर। राजकीय आईटीआई पाण्डु नगर कानपुर में टाटा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड (TTL) के प्रतिनिधियों के द्वारा कानपुर मंडल के संयुक्त निदेशक, सभी प्रधानाचार्य की तीन दिवसीय ट्रेनिंग दिनांक 01/12/2023 से 03/12/2023 तक प्रदान की गई

TTL के द्वारा पूरे उत्तर प्रदेश में 150 सेंटर्स खोले जाने है उसमे से राजकीय आईटीआई पाण्डु नगर कानपुर भी एक है।

कानपुर मंडल के संयुक्त निदेशक और प्रधानाचार्य के द्वारा निर्माणाधीन TTL सेंटर्स भी विजिट किए गए साथ ही TTL से आए प्रतिनिधियों के द्वारा TTL सेंटर्स में आने वाली उपयोगी मशीनों के विषय में विस्तृत जानकारी भी साझा की गई।

इस दौरान कानपुर मंडल के संयुक्त निदेशक राहुल देव, कानपुर नगर के नोडल प्रधानाचार्य डाo नरेश कुमार, राजकीय आईटीआई औरैया जिले के नोडल प्रधानाचार्य संजीव कुमार, राजकीय आईटीआई इटावा जिले के नोडल प्रधानाचार्य डाo राजकुमार सिंह यादव, राजकीय आईटीआई फर्रुखाबाद जिले के नोडल प्रधानाचार्य राजवीर सिंह, राजकीय आईटीआई कन्नौज जिले के नोडल प्रधानाचार्य परवेज खान, राजकीय आईटीआई कानपुर देहात जिले के नोडल प्रधानाचार्य राज कुमार व ब्रांच आईटीआई के प्रधानाचार्य राजपाल सिंह, चंदन कुमार चौरसिया, राजकुमार, एसo केo कमल, मयंक मिश्र, योगेश कुमार उमराव, कपिल मिश्र, सुनील कुमार आदि लोग प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
हर व्यक्ति को प्रत्येक दिन योग का अभ्यास करना चाहिए - दिनेश सिंह कुशवाहा
चित्र
अवैध कब्जा करने वालों को चिन्हित करते हुए उनके खिलाफ एंटी भू माफिया, गैंगस्टर आदि धाराओं में कठोरतम कार्यवाही के निर्देश
चित्र
छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविध्यालय का डायट कानपुर देहात और डायट कानपुर नगर के साथ हुआ MoU
चित्र
विश्व पर्यावरण दिवस पर पेड़ों के संरक्षण और संवर्धन का संकल्प लिया
चित्र
सभी मतदेय स्थलों में छाया, शौचालय, पेयजल व्यवस्था एवं बुजुर्ग, दिव्यांग मतदाओं हेतु रैम्प आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए - जिलाधिकारी
चित्र