विश्व विद्यालय में एचडी उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन

कानपुर। शनिवार 20जनवरी 2024 (सूत्र) पौष मास शुक्ल पक्ष दसमी, शिशिर ऋतु २०८० नल नाम संवत्सर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर में माननीय कुलपति की अध्यक्षता में, पीएचडी (सत्र 2023- 24) के शोधार्थियों हेतु ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक द्वारा शोधार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए वर्तमान समय में शोध की परिस्थितियों एवं प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला गया।

प्रतिकुलपति प्रो. सुधीर कुमार अवस्थी द्वारा शोधार्थियों को आशीर्वचन दिए गए। निदेशक, सीडीसी द्वारा वर्तमान शोध एवं विकास प्रकोष्ठ के नियमन की प्रशंसा करते हुए शोधार्थियों को शोध के महत्व पर प्रकाश डाला गया। विश्विद्यालय के कुलसचिव डॉ. अनिल कुमार यादव द्वारा शोध कार्य के गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देते हुए संदेश दिया गया। 

इसी क्रम में उपकुलसचिव अंजली मौर्या द्वारा आंतरिक शिकायत समिति के क्रियान्वयन एवं शोध छात्राओं के लिए इसके महत्व को बताया। विश्विद्यालय के पुस्तकालय अध्यक्ष प्रो. आशीष श्रीवास्तव द्वारा केंद्रीय पुस्तकालय की सुविधाओं, शोधार्थियों हेतु जर्नल एवं पुस्तकालय के मोबाइल ऐप की जानकारी दी गई। पीएचडी शोधार्थियों हेतु सार्वभौमिक मानवीय मूल्यों पर भानु प्रताप सिंह द्वारा शोध कार्य हेतु इसके महत्व को बताया गया। सहायक अधिष्ठाता प्रवीण अग्रवाल द्वारा शोध कार्य की प्रक्रिया की जानकारी दी गई।

सहायक अधिष्ठाता डॉ. विमल सिंह द्वारा पीएचडी कोर्सवर्क के क्रियान्वयन पर प्रकाश डाला गया। डॉ राकेश शर्मा द्वारा शोध पत्र प्रकाशन की गुणवत्ता के महत्व के बारे में बताया। श्री दिव्यांश शुक्ला द्वारा आईपीआर एवं पेटेंट से संबंधित जानकारी दी गई। डॉ विनोद कुमार वर्मा द्वारा शोध विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए शोध कार्य में आने वाली समस्याओं एवं उनके समाधान से रूबरू कराया गया। कार्यक्रम के अंत में डॉ. चंद्रेश शर्मा द्वारा धन्यवाद ज्ञापन दिया गया। 

कार्यक्रम का संचालन सहायक अधिष्ठाता डॉ नमिता तिवारी द्वारा किया गया। ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन एवं संयोजन, सहायक अधिष्ठाता डॉ. गोपाल सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम में सहायक अधिष्ठाता डॉ धनंजय डे एवं डॉ. दीपेश वर्मा आदि उपस्थित रहे। सभी अतिथियों का स्वागत कार्यक्रम के आयोजनकर्ताओं द्वारा किया गया।

टिप्पणियाँ
Popular posts
हर व्यक्ति को प्रत्येक दिन योग का अभ्यास करना चाहिए - दिनेश सिंह कुशवाहा
चित्र
अवैध कब्जा करने वालों को चिन्हित करते हुए उनके खिलाफ एंटी भू माफिया, गैंगस्टर आदि धाराओं में कठोरतम कार्यवाही के निर्देश
चित्र
विश्व पर्यावरण दिवस पर पेड़ों के संरक्षण और संवर्धन का संकल्प लिया
चित्र
छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविध्यालय का डायट कानपुर देहात और डायट कानपुर नगर के साथ हुआ MoU
चित्र
सभी मतदेय स्थलों में छाया, शौचालय, पेयजल व्यवस्था एवं बुजुर्ग, दिव्यांग मतदाओं हेतु रैम्प आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए - जिलाधिकारी
चित्र