मानव सेवा में लगे योद्धा कर रहे हैं निरंतर भोजन वितरण

कानपुर, बुधवार 06मई 2020 । को भी निरन्तर 41 वें दिन जिला अध्यक्षा डा.वीना आर्या पटेल एवं विधायक महेश त्रिवेदी के सहयोग से अखिलेश अवस्थी (मण्डल अध्यक्ष ) के नेत्रत्व में गरीबों को भोजन वितरण किया गया ।


मण्डल मीडिया प्रभारी विनोद कुमार जिसमे मुख़्यरूप से रोहित मिश्रा, शिवांशू चौहान, सुखविंदर सिंह, टिंकू वर्मा, धर्मेन्द्र शुक्ला आदि ने गरीबों को भोजन पहुँचाने में सहयोग किया ।



टीम प्रधानमंत्री मिशन मुस्कान मां अन्नपूर्णा बैंक के कार्यकर्ताओ ने कोरोना से बचाव के जवाब मे आगे आए


जिला संयोजक अनूप चौधरी, मंडल संयोजक राजेंद्र कुमार निरन्तर भोजन वितरण के लिए अपनी सेवाए दे रहे है। इनका एक ही उद्देश्य है इस जिले में निवास करने वाला असहाय लाचार कोई भूखा न रहे। मोदी जी के आवाहन पर  किसी को भूखा नहीं रहने देंगे इस कार्य में रोटरी क्लब ऑफ न्यू कानपुर के समस्त कार्यकर्ता के सहयोग से हजारों पैकेट भोजन की व्यवस्था करके लोगों तक भोजन पहुंचाया जा रहा हैं।



करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया के डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज दिलीप कुमार मिश्रा ने कहा कि आज देश संकट के दौर से गुजर रहा है, वर्तमान समय राजनीति करने का नही है, सभी दलों के लोग एक साथ मिलकर गरीब, असहाय व जरूरत मंदो की मदद करनी चाहिए।


हर सम्पन्न व्यक्ति को आगे बढ़ कर छोटी छोटी संस्थाओं की मदद करनी चाहिए। एंटी करप्शन की टीमें अभी तक 14,000 से अधिक लोगों को सम्मानित कर चुकी है। अग्रवाल स्टोर के डायरेक्टर अरूण अग्रवाल ने कहा कि मानव सेवा ही ईश्वर पूजा है, अपने लिये तो दुनिया में हर ़ इंसान जीवन जीता है, जो जीवन दूसरों के लिए जिया जाता है उसका अपना आनंद होता है।


होम डिलेवरी वालो को 10 हजार से ऊपर की खरीद पर 300 रूपये व 15 हजार रुपये से ऊपर की खरीद पर 500 रूपये का नगद पुरस्कार भी दिया जायेगा। अग्रवाल स्टोर के कर्मयोगी योद्धा जगदीश यादव, नरेश चन्द्रा, जितेन्द्र श्रीवास्तव, राजा, कोमल निषाद, कोमल सविता, सहित 9 कर्मचारियों को गिफ़्ट व माल्यार्पण कर स्वागत व अभिनन्दन किया गया।


अन्त में अग्रवाल स्टोर के चेयरमैन जग महेंद्र अग्रवाल को भारत गुजराल व समय संचार समाचारपत्र के संपादक राम सुख यादव ने तिरंगा रूपटटा व स्मृति चिह्न भेट कर सम्मानित किया गया। एस 10 के सदस्य पिटू जायसवाल व महेंद्र कुशवाहा ने कर्मवीर योद्धाओं के काम करने की भूरि भूरि प्रशंसा किया, हकीकत में आज असली हीरो डाक्टर, पुलिस प्रशासन, पत्रकार व घर घर सामान पहुंचाने वाले यह योद्धा है।


जिसमें प्रमुख रूप से उत्तर प्रदेश कैबिनेट मंत्री सतीश महाना के बड़े भाई भारत गुजराल, जग महेंद्र अग्रवाल, अरूण अग्रवाल, दिलीप कुमार मिश्रा, ममता मिश्रा, राम सुख यादव, एस - 10 सदस्य पिटू जायसवाल, महेंद्र कुशवाहा मौजूद रहे।


कोरोना के संक्रमण से हुई  लाॅक डाउन के कारण जो असहाय है गरीब है तथा जिनके पास भोजन के लिए अन्न नहीं है उनकी सेवा के लिए तथा नगर में कोई भूखा न रहे इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए


मोदी रसोई कानपुर में विभिन्न क्षेत्रों में डॉ वीना आर्या पटेल की प्रेरणा से आरंभ कर चलाई जा रही हैं इसी क्रम में 33  दिन पहले पनकी गंगागंज में शीलू दीक्षित के घर पर मोदी रसोई का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक एवं राज्यमंत्री नीलिमा कटियार के सहयोग से  तथा क्षेत्रीय पर्षद सुनील अवस्थी उर्फ गुड्डू अवस्थी के नेतृत्व में  क्षेत्रीय लोगों के सहयोग से निरंतर चलाई जा रही है।


वार्ड नंबर 50 के पार्षद गुड्डू अवस्थी अपने क्षेत्र में साफ सफाई का विशेष ध्यान रख रहे हैं ताकि क्षेत्र में संक्रमण न हो न फैले और यहां की जनता सुरक्षित रहे हालांकि पिछले दिनों इसी क्रम में नाले की सफाई को लेकर विवाद भी हो गया था जबकि नाले की सफाई का काम सरकारी है और क्षेत्र में साफ सफाई रखना सभी का दायित्व बनता है इस कारण जो कि सरकारी कार्य है इसमे बाधा डालना कोई अच्छी बात नहीं है।



सभी को सहयोग करना चाहिए ताकि कोरोना के संक्रमण से क्षेत्र को और क्षेत्रीय जनता को बचाया जा सके और उसके लिए सारे उपाय करने की आवश्यक भी हैं। निरन्तर आज 33 वें दिन मोदी रसोई में भोजन बनाकर वितरित किया गया जिसमें अंशू अवस्थी, पप्पू कटियार, मोनू बाजपेई, शैलेन्द्र हजेला श्री इलेक्ट्रिकल्स, पप्पू अवस्थी, शीलू दीक्षित, धर्मवीर यादव, अवधेश सिंह, कुलदीप यादव, राजू, मैनेजर, आदित्य मिश्रा, मुन्ना अवस्थी, जयशंकर मिश्रा, अनिल तिवारी आदि लोग अपना सहयोग निरंतर दे रहे हैं।


जिनके फलस्वरूप क्षेत्र में भोजन की कमी नहीं होने दी जा रही है तथा इसी क्रम में जिनके राशन कार्ड नहीं बने हैं उनके राशन कार्ड बनवा कर उन्हें सरकारी गल्ले की दुकानों से सूखा राशन भी उपलब्ध कराने के लिए क्षेत्रीय पार्षद गुड्डू अवस्थी प्रयासरत हैं क्षेत्रीय जनता गुड्डू अवस्थी की कार्यशैली के समर्थन मे है तथा अपने पार्षद की इमानदारी और कार्य के प्रति समर्पण से संतुष्ट है।



 


टिप्पणियाँ
Popular posts
हर व्यक्ति को प्रत्येक दिन योग का अभ्यास करना चाहिए - दिनेश सिंह कुशवाहा
चित्र
अवैध कब्जा करने वालों को चिन्हित करते हुए उनके खिलाफ एंटी भू माफिया, गैंगस्टर आदि धाराओं में कठोरतम कार्यवाही के निर्देश
चित्र
छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविध्यालय का डायट कानपुर देहात और डायट कानपुर नगर के साथ हुआ MoU
चित्र
विश्व पर्यावरण दिवस पर पेड़ों के संरक्षण और संवर्धन का संकल्प लिया
चित्र
सभी मतदेय स्थलों में छाया, शौचालय, पेयजल व्यवस्था एवं बुजुर्ग, दिव्यांग मतदाओं हेतु रैम्प आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए - जिलाधिकारी
चित्र