सावधान फेसबुक के माध्यम से हो रही है ठगी

कानपुर देहात, रसूलाबाद शुक्रवार । आजकल जहां सोशल मीडिया का जमाना है वहीं पर फेसबुक में अधिकांश युवा जुड़कर मैसेज बड़े शौक से करते हैं इसी मैसेज के माध्यम से आईडी हैक कर ऑनलाइन रुपए लेने का फ्रॉड जोरों से चल रहा है।


फेसबुक के माध्यम से फर्जीवाड़ा भी काफी पनप रहा है दोस्तों की आईडी को हैक करके आजकल उनको मजबूरी दिखाकर पैसे मांगे जाते हैं और सामने वाला व्यक्ति समझ नहीं पाता की वास्तविकता क्या है और वह भावनाओं में बहकर ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर कर देता है।


ऐसा ही मामला रसूलाबाद के व्यापारी विजय मिश्रा के साथ हुआ विजय मिश्रा की आईडी को हैक करके उनके ही एक मिलने वाले फर्नीचर कारोबारी अकील खान से ₹40000 ऑनलाइन मांगे गए और उन्होंने उसको सही समझ के ऑनलाइन पेमेंट कर दिया बाद मे पता चला कि वह फ्रॉड हो गया इस पर विजय मिश्रा ने अपने मित्र की सच्ची मित्रता और आत्मीयता को ध्यान में रखते हुए उन्हें अपने जेब से रुपए देकर सांत्वना बधाते हुए भविष्य में ऐसा न करने की सलाह दी।


उन्होंने कहा यदि मुझे रुपए की आवश्यकता होगी तो मैं सामने से आपसे मांग कर लूंगा ना कि फेसबुक में मैसेज करके, साथ में उन्होंने फेसबुक में जुड़े सभी युवाओं से सावधान रहने को कहा कि वह इस प्रकार के मैसेज पर किसी को रुपए न दें इसकी सूचना साइबर क्राइम में कराएं ताकि ऐसा फ्रॉड करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ हो सके और उन को दंडित किया जा सके।


समाज के अधिकांश वर्ग के लोग सोशल मीडिया से जुड़े हुए हैं और इसका लाभ भी उठा रहे हैं परंतु लाभ के साथ साथ हानिया भी काफी सामने नजर आ रही हैं जैसे कि फेक न्यूज़ को वायरल कर के समाज में भ्रम की स्थिति पैदा करना, धार्मिक उन्माद फैलाना, राजनीतिक लाभ उठाने के लिए अनेकों अनेक प्रकार की पोस्ट वायरल करना आजकल का यह फैशन बन गया है इसलिए फेसबुक में होने वाली खबरों की सत्यता को समझ कर ही उसे आगे शेयर करना चाहिए अन्यथा साइबर क्राइम में आप फस सकते हैं अथवा किसी फ्रॉड आदि का शिकार हो सकते हैं। 


टिप्पणियाँ