भाजपा की दक्षिण जिला पूरक व क्षेत्रीय कमेटी घोषित

कानपुर, बुधवार। आज भारतीय जनता पार्टी के कानपुर दक्षिण जिला संगठन ने पूरक कमेटी तथा कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र ने अपनी नवनिर्वाचित कमेटी घोषित की है। 


दक्षिण जिले के संगठन ने विधानसभा उपचुनाव के बाद आए परिणामों को देखते हुए जिले की अध्यक्ष डॉ वीना आर्या पटेल ने संगठन को दृढ़ता प्रदान करने के लिए शैलेंद्र त्रिपाठी को जिला उपाध्यक्ष, राम बहादुर यादव को जिला महामंत्री तथा जिला मंत्री के लिए संजय कटियार को नियुक्त किया है।


नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को संगठन के लोगों ने बधाइयां दी ।


जबकि कानपुर क्षेत्रीय अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह ने अपनी  31 सदस्यों वाली नवनियुक्त कमेटी घोषित की है जिसमें 6 कार्यकारिणी सदस्य दो सह मीडिया प्रभारी तीन महामंत्री भी सम्मिलित है। इस नव नियुक्त कमेटी मे पूर्व दक्षिण जिला अध्यक्ष अनीता गुप्ता को भी स्थान दिया गया है। 


टिप्पणियाँ