प्रदेश के सभी क्षेत्रों को एयर कनेक्टिविटी से जोड़ा जा रहा है

  • प्रदेश के नागरिक उड्डयन मंत्री ने विभागीय कार्यों की समीक्षा बैठक की
  • कुशीनगर एयरपोर्ट अन्तर्राष्ट्रीय उड़ान हेतु तैयार- नंद गोपाल गुप्ता ‘‘नंदी

लखनऊ, शुक्रवार 8 जनवरी, 2021 पौष मास कृष्ण पक्ष दशमी २०७७ प्रमादी नाम संवत्सर। उत्तर प्रदेश के नागरिक उड्डयन, अल्पसंख्यक एवं वक्फ व हज मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘‘नंदी ने आज विधान भवन स्थित अपने कक्ष में नागरिक उड्डयन विभाग की समीक्षा बैठक की। उन्होंने प्रदेश में बन रहे एवं संचालित एयरपोर्ट के विभिन्न पहलुओं, कार्यों की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिये।

श्री नंदी ने सबसे पहले लखनऊ एयरपोर्ट के बारे में जानकारी ली और विभिन्न विषयों पर चर्चा की। वाराणसी एयरपोर्ट, गोरखपुर एयरपोर्ट तथा कानपुर एयरपोर्ट के बारे में भी विस्तृत जानकारी लेते हुए एयरपोर्ट की भूमि क्रय एवं अन्य विविध निर्माण कार्यों के बारे में आवश्यक निर्देश दिये।

प्रयागराज एयरपोर्ट के विषय में श्री नंदी ने बताया कि प्रयागराज में वाह्य डेमेज हेतु 120.59 लाख रू0 का आगणन प्राप्त हुआ है, जिसका परीक्षण मुख्य अभियन्ता, लोक निर्माण विभाग से कराया जा रहा है।

मंत्री श्री नंदी ने बताया कि प्रदेश सरकार ने एयर कनेक्टिविटी में जितना कार्य किया है, उतना पहले प्रदेश में कभी नहीं हुआ। प्रदेश के सभी क्षेत्रों को एयर कनेक्टिविटी से जोड़ा जा रहा है। निर्माणाधीन 12 नये एयरपोर्ट शीघ्र बनकर तैयार होंगे। प्रदेश के संचालित 8 एयरपोर्ट पर आवश्यक कार्यों, सुधार आदि हेतु धनराशि दी जा चुकी है। उन्होंने बताया कि गोरखपुर एयरपोर्ट जहां से 06 स्थलों के लिए उड़ानें संचालित होती हैं, वहां एक नए सिविल इंक्लेव बनाए जाने हेतु कार्यवाही प्रचलित है। कानपुर एयरपोर्ट में नए सिविल इंक्लेव बनाये जाने हेतु राज्य सरकार द्वारा लगभग 50 एकड़ भूमि क्रय करके निशुल्क रूप में एयरपोर्ट अथारिटी आफ इडिया को उपलब्ध कराई जा चुकी है जिसपर निर्माण कार्य कराया जा रहा है जो वर्ष 2021-22 में पूर्ण होगा। 3.527 हे0 सरकारी भूमि के पुनर्ग्रहण हेतु 1.78 करोड़ रू0 तथा विद्युत संयोजन/विद्युत लाईन को भूमिगत करने हेतु 8.50 करोड़ की मांग के अनुसार वित्तीय स्वीकृति जारी की जा चुकी है।

मंत्री श्री नंदी ने बताया कि अलीगढ़, आजमगढ़, श्रावस्ती, मुरादाबाद, चित्रकूट, सोनभद्र, ललितपुर, अयोध्या, कुशीनगर और जेवर एयरपोर्ट के विषय में बताया कि अलीगढ़, आजमगढ़, श्रावस्ती तथा मुरादाबाद एयरपोर्ट्स में आर0सी0एस0 में चयनित अलीगढ़, आजमगढ़, श्रावस्ती तथा मुरादाबाद एयरपोर्ट्स का नो-फ्रिल्स एयरपोर्ट के रूप में विकास कार्य राज्य सरकार द्वारा उ0प्र0 राजकीय निर्माण निगम लि0 के माध्यम से कराया जा रहा है। वर्तमान समय में 85-90 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो गए हैं। अलीगढ़ तथा मुरादाबाद एयरपोर्ट्स के पुनरीक्षित आगणनों पर पी0एफ0ए0डी0 की स्वीकृति प्राप्त हो गई है। राज्य सरकार द्वारा अलीगढ़ तथा मुरादाबाद एयरपोर्ट्स के पुनरीक्षित आगणनों पर पी0एफ0ए0डी0 की स्वीकृति प्राप्त हो गयी है तथा बजट की उलब्धता के अनुसार अलीगढ़ऋ हेतु 426.50 लाख की स्वीकृति जारी हो चुकी है और अलीगढ़ व मुरादाबाद की अवशेष धनराशि की स्वीकृति प्रक्रियाधीन है। चित्रकूट एवं सोनभद्र एयरपोर्ट्स के लिए जलापूर्ति वं मार्ग प्रकाश के लिए धनराशि अवमुक्त की जा चुकी है।

नागरिक उड्डयन मंत्री ने बताया कि झांसी एयरपोर्ट का विकास बिड के अनुसार 19 सीटर वायुयानों के संचालन कराये जाने के लिए एएआई द्वारा प्री-फिजिबिलिटी स्टडी कराई गई है। ललितपुर एयरपोर्ट हेतु सर्वे का कार्य हो चुका है। अयोध्या एयरपोर्ट के लिए अब तक 145 एकड़ भूमि क्रय की जा चुकी है।

कुशीनगर एयरपोर्ट को भारत सरकार द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट घोषित किया गया है। यह एयरपोर्ट अन्तर्राष्ट्रीय उड़ानों हेतु लगभग तैयार हो गया है। इसके विभिन्न कार्यों हेतु राज्य सरकार द्वारा 189 करोड़ रू0 की वित्तीय स्वीकृति जारी की जा चुकी है। सहारनपुर एयरपोर्ट के लिए भी 43 करोड़ रू0 की लागत से 64 एकड़ भूमि का क्रय करके ए0ए0आई0 को उपलब्ध कराई जा चुकी है।

श्री नंदी ने बताया कि जनपद गौतमबुद्धनगर के जेवर में नोएडा इन्टरनेशनल ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट का विकास राज्य सरकार द्वारा कराया जा रहा है। एयरपोर्ट की स्थापना हेतु भूमि अर्जन, पुनर्वासन और पुनव्यर्वस्थापन में उचित प्रतिकर और पारदर्शिता का अधिकार अधिनियम-2013 के अनतर्गत 1334 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया जा चुका है तथा एयरपोर्ट के विकास हेतु ग्लोबल बिडिंग के माध्यम से चयनित विकासकर्र्ता नतपबी। पतचवतज प्दजमतदंजपवदंस ।ळ द्वारा गठित च्ट ल्ंउनदं प्दजमतदंजपवदंस। पतचवतजे स्जकण् के साथ ब्वदबमेेपवद। हतममउमदज हस्ताक्षरित हो चुका है। सरकार द्वारा नोएडा इन्टरनेशनल ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के रनवे की संख्या बढ़ाकर 4 से 6 किये जाने पर भी कार्य किया जा रहा है तथा इसके लिए फिजिबिलिटी स्टडी करा ली गई है।

समीक्षा बैठक में नागरिक उड्डयन विभाग के कर्मियों में अनुशासन बनाये रखने के लिए श्री नंदी ने कहा कि अनुशासन से ही विकास कार्यों को गति मिलती है, जो भी अनुशासनहीनता करते पाया जाये, उसके खिलाफ़ कठोर कार्यवाई सुनिश्चित की जाये। बैठक में निदेशक नागरिक उड्डयन सुरेन्द्र सिंह के अलावा अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
हर व्यक्ति को प्रत्येक दिन योग का अभ्यास करना चाहिए - दिनेश सिंह कुशवाहा
चित्र
अवैध कब्जा करने वालों को चिन्हित करते हुए उनके खिलाफ एंटी भू माफिया, गैंगस्टर आदि धाराओं में कठोरतम कार्यवाही के निर्देश
चित्र
छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविध्यालय का डायट कानपुर देहात और डायट कानपुर नगर के साथ हुआ MoU
चित्र
विश्व पर्यावरण दिवस पर पेड़ों के संरक्षण और संवर्धन का संकल्प लिया
चित्र
सभी मतदेय स्थलों में छाया, शौचालय, पेयजल व्यवस्था एवं बुजुर्ग, दिव्यांग मतदाओं हेतु रैम्प आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए - जिलाधिकारी
चित्र