नोएडा और गौतमबुद्धनगर में एक-एक अस्पताल कोविड-19 चिकित्सालय अधिसूचित

लखनऊ, गुरुवार 15अप्रैल 2021 चैत्र मास शुक्ल पक्ष तृतीया २०७८ आनन्द नाम नव संवत्सर। प्रदेश में कोविड-19 के संक्रमण से प्रभावित रोगियों को बेहतर उपचार की सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से शासन द्वारा नोएडा और गौतमबुद्धनगर स्थित एक-एक चिकित्सालय को डेडिकेटेड कोविड-19 चिकित्सालय कर दिया गया है।

अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने जानकारी दी हैं कि महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण उ0प्र0 के अनुरोध पर स्कूल आॅफ मेडिकल सांइसेन्ज, ग्रेटर नोएडा एल-3 श्रेणी तथा नोएडा इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट आॅफ मेडिकल सांइसेंज, गौतमबुद्धनगर एल-2 श्रेणी को शासन ने डेडिकेटेड कोविड-19 चिकित्सालय अधिसूचित कर दिया है।

ज्ञात हो कि प्रदेश में पहले से ही 83 कोविड अस्पतालों और 45 अधिसूचित डेडिकेटेड अस्पतालों के संचालन का निर्णय हो चुका है।  

टिप्पणियाँ
Popular posts
हर व्यक्ति को प्रत्येक दिन योग का अभ्यास करना चाहिए - दिनेश सिंह कुशवाहा
चित्र
अवैध कब्जा करने वालों को चिन्हित करते हुए उनके खिलाफ एंटी भू माफिया, गैंगस्टर आदि धाराओं में कठोरतम कार्यवाही के निर्देश
चित्र
विश्व पर्यावरण दिवस पर पेड़ों के संरक्षण और संवर्धन का संकल्प लिया
चित्र
छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविध्यालय का डायट कानपुर देहात और डायट कानपुर नगर के साथ हुआ MoU
चित्र
सभी मतदेय स्थलों में छाया, शौचालय, पेयजल व्यवस्था एवं बुजुर्ग, दिव्यांग मतदाओं हेतु रैम्प आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए - जिलाधिकारी
चित्र